
नीता अंबानी
17 अक्टूबर को रिलायंस दिवाली पार्टी की रौनक तब और भी बढ़ गई जब नीता अंबानी ने बेटियों को घर की लक्ष्मी बताया। साथ ही उन्होंने सभी बेटियों के लिए बहुत प्यारा संदेश भी दिया, जिसे सुने के बाद लोग उनके लिए तालियां बजाने लगे। इस खास मौके की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है जो सभी को बहुत पसंद आ रही है। इस दिवाली पार्टी में नीता अंबानी ने डार्क पर्पल कलर की साड़ी पहनी दिखी, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं। दिवाली पार्टी के दौरान रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक-अध्यक्ष ने अपनी पोतियों- आदिया शक्ति पीरामल और वेदा अंबानी को घर की ‘लक्ष्मी’ बताया। यह सुन सभी के चेहरे पर मुस्कान आ गई।
बेटियां घर की लक्ष्मी होती है- नीता अंबानी
नीता अंबानी ने सभी को धनतेरस की शुभकामनाएं देते हुए कहा, ‘हमारी लड़कियां ही हमारे घर की लक्ष्मी होती हैं।’ यह बात सुन सितारों से सजी सभा में मौजूद मेहमानों के चेहरे पर मुस्कान आ गई। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर भी सभी उनकी तारीफ करते हुए कह रहे हैं कि सच में यह बात आपने सही कही है। इस दौरान ईशा अंबानी पीरामल और आनंद पीरामल की बेटी आदिया शक्ति मंच पर अपनी दादी के पास मस्ती करते दिखीं। दोनों अपने ट्रेडिशनल आउटफिट में बेहद प्यारी लग रही थीं। नीता अंबानी ने अपनी दोनों पोतियों का प्यार से जिक्र करते हुए कहा, ‘ये तो हमारे घर की लक्ष्मी है… ये और वेद। प्रशंसकों ने इसे अंबानी परिवार के दिवाली समारोह की सबसे प्यारी झलकियों में से एक बताया।
परंपरा और आधुनिक विचारों का संगम
भारतीय परंपरा में देवी लक्ष्मी समृद्धि, खुशी और सौभाग्य का प्रतीक हैं और बेटियों को अक्सर प्यार से घर की लक्ष्मी कहा जाता है। नीता अंबानी के संदेश ने इस भावना को खूबसूरती से सबके सामने पेश किया है। रिलायंस दिवाली पार्टी ने एक बार फिर परिवार के गहरे मूल्यों को प्रतिबिंबित किया, जहां परंपरा, प्रेम और एकता उत्सव की रोशनी की तरह ही चमकती है।
ये भी पढ़ें-
KBC 17 में सुनील ग्रोवर की हरकत देख अमिताभ बच्चन हुए लोटपोट, वीडियो देख हंसी रोकना होगा मुश्किल!