
राधिका मर्चेंट।
राधिका मर्चेंट ने 17 अक्टूबर को आयोजित रिलायंस की दिवाली पार्टी में अपने शाही और ग्लैमरस देसी अंदाज से सभी का ध्यान खींचा। अंबानी परिवार की सबसे छोटी बहू राधिका ने इस खास मौके के लिए एक खूबसूरत गुलाबी और सुनहरे रंग का एथनिक अनारकली सेट पहना, जिसे मशहूर भारतीय डिजाइनर जोड़ी अबू जानी और संदीप खोसला ने डिजाइन किया था। यह पहनावा उनके अपने लेबल से था। इसे पहनकर राधिका किसी फेरीटेल की राजकुमारी से कम नहीं लग रही थीं। राधिका मर्चेंट का अंदाज लोगों को खूब भा रहा है और उनके इस लुक की खूब तारिफें भी हो रही हैं।
राधिका का खूबसूरत लुक
राधिका का पहनावा एक थ्री पीस अनारकली सेट था, जिसमें गुलाबी-सुनहरे रंग का रेशमी कुर्ता शामिल था। इस कुर्ते में अंगरखा स्टाइल चोली, स्प्लिट बंदगला नेकलाइन, पूरी बाजू, बस्ट के नीचे सिन्च्ड डिटेल और फ्लेयर्ड स्कर्ट थी, जिसे बारीक गोटा वर्क, सीक्विन, जरी, लटकन और मोतियों की कढ़ाई से सजाया गया था। उन्होंने इस कुर्ते को फ्लेयर्ड पलाजो पैंट और कढ़ाईदार रेशमी दुपट्टे के साथ पहना, जिसे उन्होंने बेहद ग्रेसफुल अंदाज में अपनी बाहों पर कैरी किया।
यहां देखें पोस्ट
राधिका बन-ठन कर हुईं तैयार
राधिका ने इस लुक को पोल्की और हीरे के गहनों के साथ पूरा किया, जिसमें एक खूबसूरत ईयर चेन शामिल थी जो उनके जूड़े से जुड़ी हुई थी और एक सिंगल स्टोन डायमंड रिंग। बालों को उन्होंने बीच से पार्टीशन कर एक स्लीक जूड़ा बनाया और उसमें गजरा लगाया, जिससे उनके लुक में पारंपरिक खूबसूरती का पक्का एहसास मिला। मेकअप की बात करें तो राधिका ने गहरी परिभाषित भौंहें, चमकदार गुलाबी आईशैडो, स्लीक आईलाइनर और मस्कारा से सजी पलकों का चयन किया। उन्होंने गुलाबी बिंदी, ब्लश टोन गाल, हल्की कंटूरिंग, हाईलाइटर की चमक और फ्यूशिया पिंक ग्लॉसी लिप शेड के साथ अपना मेकअप लुक पूरा किया।
यहां देखें पोस्ट
कब हुई थी शादी
बता दें, राधिका मर्चेंट उद्योगपति वीरेन मर्चेंट और शैला मर्चेंट की बेटी हैं और उनकी बहन का नाम अंजलि मर्चेंट है। वह जुलाई 2024 में अंबानी परिवार के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी के साथ एक भव्य समारोह में शादी के बंधन में बंधीं। दिवाली पार्टी में राधिका का यह देसी और रॉयल लुक एक बार फिर साबित करता है कि वह न केवल एक स्टाइल आइकन हैं, बल्कि एथनिक फैशन की एक नई पहचान भी बन चुकी हैं।
ये भी पढ़ें: सुपरस्टार पिता की विरासत को आगे बढ़ा कर बेटा भी बना सुपरस्टार, करोड़ों की प्रॉपर्टी का आज है मालिक