
बेटी और पत्नी के साथ मनोज बाजपेयी।
मनोज अपनी शानदार एक्टिंग से तबाही मचाने का एक भी मौका नहीं छोड़ते हैं। ओटीटी पर कंटेंट के किंग कहलाने वाले मनोज अपनी पर्सनल लाइफ को काफी प्राइवेट रखना पसंद करते हैं, ऐसे में वो फैमिली के साथ कम ही नजर आते हैं। हौके-मौके ही फैमिली की झलक देखने को मिलती है। अब मनोज बाजपेयी हाल ही में अपनी पत्नी शबाना रजा और बेटी अवा नायला के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए। वो अपने परिवार को छोड़ने के लिए जा रहे थे और इस पल की झलकियां पैप्स ने अपने कैमरों में कैद कर लीं और ये झट से वायरल हो गईं। इन झलकियों को देखने को बाद लोगों का पूरा फोकस उनकी क्यूट बेटी पर सिफ्ट हो गया है। साथ ही उनका नया हेयरस्टाइल भी सबका ध्यान खींच रहा है।
कैसा था मोनज और उनकी पत्नी का लुक
इंस्टाग्राम पर साझा किए गए एक वीडियो में मनोज बाजपेयी बेज रंग की शर्ट और डेनिम पैंट पहने अपनी पत्नी और बेटी के साथ एयरपोर्ट के एंट्री गेट पर मीडिया के लिए पोज देते दिखे। उन्होंने अपने परिवार को गले लगाकर कई दिलों को छू लिया। उन्होंने अपने नए हेयरस्टाइल को हेयरबैंड से स्टाइल किया था, जो उनका लुक और भी खास बना रहा था। एक्टर इसे पूरी तरह से फ्लॉन्ट कर रहे थे। वहीं एक्टर की पत्नी शबाना रजा नीले टैंक टॉप और सफेद जैकेट में बहुत खूबसूरत लग रही थीं। उन्होंने इसे ढीले पैंट, स्टाइलिश एक्सेसरीज और एक ट्रैवल-फ्रेंडली हैंडबैग के साथ पेयर किया था।
यहां देखें वीडियो
बेटी के लुक ने खींचा ध्यान
दोनों के साथ बेटी अवा नायला भी थी, जिन्होंने सबसे ज्यादा ध्यान खींचा। वो कैमरों के आगे शर्माते नजर आईं। उनके चेहरे पर मासूमियत झलक रही थी। उनकी बेटी अवा ने इस ट्रिप के लिए हुडी, काली स्कर्ट और कैनवस बेले का चुनाव किया था, जो उनके कूल लुक को और एनहैंस कर रहे थे। इस लुक को उन्होंने कैनवस बैग के साथ कंप्लीट किया था। शबाना और अवा को एयरपोर्ट पर छोड़ने के बाद, मनोज बाजपेयी बिना रुके फैंस के साथ सेल्फी लेने से इंकार करते हुए सीधे अपनी कार की ओर चले गए। इस झलक को देखने के बाद एक शख्स ने लिखा, ‘इनकी बेटी कितनी सिंपल है’, एक अन्य शख्स ने लिखा, ‘मनोज की बेटी मासूम लग रही है।’
इन फिल्मों में नजर आएंगे मनोज बाजपेयी
पिछले महीने 56 वर्षीय अभिनेता ने अपनी मशहूर एक्शन थ्रिलर वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन’ के छठे साल की खुशी मनाई। उन्होंने इंस्टाग्राम पर पहले सीजन की कुछ यादगार तस्वीरें साझा कीं और तीसरे सीजन के अपडेट से भी फैंस को अवगत कराया। मनोज आखिरी बार ‘होमबाउंड’ में नजर आए थे। इसके अलावा उन्हें ‘इंस्पेक्टर जेंडे’ में भी देखा गया। अब मनोज जल्द ही द फैमिली मैन में नजर आएंगे। लोगों को इसके तीसरे सीजन का इंतजार है। इसके अलावा एक्टर के पास लाइनअप में ‘पुलिस स्टेशन में भूत’ और ‘मासूम: द न्यू जेनरेशन’ भी हैं।
ये भी पढ़ें: धूम-धड़ाके के साथ सनी देओल ने मनाया अपना 68वां बर्थडे, खूब फोड़े पटाखे, पंजाबी गाने पर दिखाया स्वैग
बालों में गजरा, कानों में झुमके, दिवाली पर गजब ढा रहीं राधिका मर्चेंट, गुलाबी जोड़ा में लगीं अप्सरा