
प्रतीकात्मक तस्वीर
उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के नवाबाद थाना क्षेत्र स्थित हाईडिल कॉलोनी में रहने वाले एक व्यक्ति ने कथित तौर पर पारिवारिक कलह के चलते आग लगाकर आत्महत्या कर ली। देखते ही देखते वह आग का गोला बन गया। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह आग पर काबू पाया लेकिन तब तक सिर्फ हड्डियां और राख ही बची थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
क्या है पूरा मामला?
नगर क्षेत्र के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) लक्ष्मीकांत गौतम ने बताया कि नवाबाद थाना क्षेत्र स्थित हाईडिल कॉलोनी में रहने वाले 35 वर्षीय चंदन कोरी ने पारिवारिक विवाद के चलते रविवार रात करीब 9 बजे घर में ही आग लगाकर आत्महत्या कर ली। वह सिंचाई विभाग में चतुर्थ श्रेणी का कर्मचारी था।
2 साल से मायके में रह रही पत्नी
पुलिस के अनुसार आपसी कलह के चलते चंदन की पत्नी अलग रहती थी और वह यहां अपनी मां उर्मिला देवी के साथ रह रहा था। चंदन की पत्नी ने दिवाली पर घर आने से मना कर दिया था। चंदन की मां उर्मिला ने बताया कि चंदन की की लगभग 7 साल पहले उसकी शादी हो चुकी थी। शादी के बाद वह अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता था। उसकी पत्नी 2 साल से अपने मायके में रह रही थी। रविवार शाम को चंदन घर आया। गुस्से में उसने अपना फोन तोड़ दिया और इसके बाद उसने खुद को आग लगा ली।
मां को डांटकर घर से बाहर निकाला, फिर लगाई आग
आत्महत्या करने से पहले उसने अपनी मां को डांटकर घर से बाहर निकाल दिया था। आग में वह बुरी तरह जल गया था। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। (भाषा इनपुट्स के साथ)
यह भी पढ़ें-
केरल में पत्नी की हत्या कर बंगाल भाग रहा था पति, पुलिस ने रेलवे स्टेशन से दबोचा; कब्र से निकाला शव