
Harmanpreet Kaur
Harmanpreet Kaur: इंदौर में खेले गए भारत और इंग्लैंड के बीच रोमांचक मुकाबले में भले ही टीम इंडिया को जीत न मिली हो, लेकिन कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अपने शानदार प्रदर्शन से इतिहास रच दिया। हरमनप्रीत महिला वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में 1000 रन पूरे करने वाली सिर्फ दूसरी भारतीय बल्लेबाज बन गई हैं। उनसे पहले यह उपलब्धि टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज ने हासिल की थी।
हरमनप्रीत ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए इस मैच में 70 रनों की शानदार पारी खेलते हुए यह मील का पत्थर पार किया। उनकी इस पारी में चार चौके और दो छक्के शामिल थे। हरमनप्रीत से पहले मिताली राज ने 1500 से ज्यादा रन बनाकर महिला वर्ल्ड कप में भारत का नाम रोशन किया था। अब हरमनप्रीत उनके बाद दूसरी भारतीय हैं जिन्होंने इस टूर्नामेंट में 1000 रन का आंकड़ा पार किया है। वर्ल्ड कप में 1000 रन या उससे ज्यादा रन बनाने वाली वह दुनिया की सिर्फ 7वीं महिला क्रिकेटर हैं।
वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला क्रिकेटर
- डेबी हॉकले (न्यूजीलैंड) – 1501
- मिताली राज (भारत) – 1321
- जैनेट ब्रिटिन (इंग्लैंड) – 1299
- शार्लोट एडवर्ड्स (इंग्लैंड) – 1231
- सूजी बेट्स (न्यूजीलैंड) – 1208
- बेलिंडा क्लार्क (ऑस्ट्रेलिया) – 1151
- हरमनप्रीत कौर (भारत) – 1017
खास शतक से 3 चौके दूर
हरमनप्रीत कौर ने वर्ल्ड कप के 31 मैचों की 27 पारियों में 46.22 के औसत से 1017 रन बनाए हैं, जिसमें 3 शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं। भारतीय कप्तान ने 20 छक्के और 97 चौके वर्ल्ड कप में जड़े हैं। 3 चौके और जड़ते ही हरमन वर्ल्ड कप में 100 या उससे ज्यादा चौके लगाने वाली दुनिया की 10वीं जबकि भारत की सिर्फ दूसरी महिला क्रिकेटर बन जाएंगी।
गौरतलब है कि हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में टीम इंडिया का मौजूदा वर्ल्ड कप में प्रदर्शन अब तक कुछ खास नहीं रहा है। टीम इंडिया लगातार 3 मैच हार चुकी है और अब उसके सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें टूटती नजर आ रहीं हैं। अब भारतीय टीम का अगला मुकाबला 23 अक्टूबर को न्यूजीलैंड से होगा, जो सेमीफाइनल की दौड़ के लिहाज से निर्णायक साबित हो सकता है। टीम और फैंस को उम्मीद है कि भारत वापसी करेगा और टूर्नामेंट में नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ेगा।
यह भी पढ़ें
‘उनके लिए फॉर्म बस एक शब्द है’, विराट को लेकर टीम इंडिया के खिलाड़ी ने दिया ऐसा बयान