अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप- India TV Hindi
Image Source : AP
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच जंग को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा बयान दिया है। ट्रंप ने कहा है कि यूक्रेन के डोनबास क्षेत्र को ‘विभाजित’ कर देना चाहिए, जिससे इसका अधिकांश हिस्सा रूस के पास रहे ताकि लगभग 4 साल से जारी युद्ध को खत्म किया जा सके। ट्रंप ने एयर फोर्स वन विमान में यात्रा करने के दौरान पत्रकारों से कहा, ‘जैसे यह अभी बंटा हुआ है, वैसा ही रहने दें। दोनों पक्ष लड़ाई रोकें, घर लौटें और लोगों की जान लेना बंद करें।’ ट्रंप ने कहा कि यूक्रेन को शांति के लिए कुछ जमीन छोड़नी पड़ सकती है।

पुतिन और ट्रंप के बीच होगी मुलाकात

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की यह टिप्पणी फॉक्स न्यूज के एक साक्षात्कार और पुतिन तथा यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से हुई बातचीत के बाद आई है। उन्होंने संकेत दिया कि आगामी सप्ताहों में वह बुडापेस्ट में पुतिन से मुलाकात करेंगे। 

यूक्रेन ने रूस के गैस संयंत्र को बनाया निशाना

ट्रंप की यह टिप्पणी ऐसे समय आई जब यूक्रेन के ड्रोन हमले से दक्षिण रूस के ओरेनबर्ग गैस संयंत्र में आग लग गई। यह संयंत्र रूसी सरकारी कंपनी गजप्रोम का है और दुनिया के सबसे बड़े गैस संशोधन केंद्रों में से एक है। रूसी अधिकारियों के अनुसार, ड्रोन हमले में संयंत्र का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और कजाकिस्तान से आने वाली गैस की ‘प्रोसेसिंग’ रुक गई है।

यूक्रेन रूस पर कर रहा है पलटवार

हाल ही में ‘फॉक्स न्यूज’ को दिए गए साक्षात्कार में जब ट्रंप से पूछा गया कि क्या रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ‘यूक्रेन से महत्वपूर्ण हिस्सा लिए बिना’ युद्ध समाप्त करने के लिए तैयार होंगे, तो उन्होंने जवाब दिया, ‘हां, वो कुछ हिस्सा तो लेंगे।’ उन्होंने कहा, ‘‘हम एकमात्र ऐसे देश हैं जो युद्ध जीतकर भी पीछे हट जाते हैं।’’ इस बीच, यूक्रेन ने रूस के कई ऊर्जा संयंत्रों पर ड्रोन हमले तेज कर दिए हैं। (एपी)

यह भी पढ़ें:

हांगकांग इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा, लैंडिंग के दौरान रनवे से फिसलकर समुद्र में गिरा विमान; 2 की मौत

‘भारत रूस से तेल खरीदना जारी रखेगा तो भारी टैरिफ चुकानी होगी’, ट्रंप ने फिर दी धमकी

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version