
Image Source : Instagram/@asraniofficial
70 और 80 के दशक में असरानी ही थे, जिन्होंने कुछ हिट हिंदी फिल्मों में अपनी मजेदार कॉमेडी से लोगों को खूब हंसाया। बॉलीवुड के सुनहरे दौर की कुछ सबसे बड़ी हिट फिल्मों में एक आम चेहरा होने के बावजूद, उन्होंने अपने बाद के ज्यादातर साल लाइमलाइट से दूर बिताए। नतीजतन, उनके निजी जीवन और वैवाहिक जीवन के बारे में बहुत कम लोग ही जानते थे।
Image Source : Instagram/@asraniofficial
मनोरंजन जगत के सबसे मशहूर अभिनेता असरानी को खो दिया है, ऐसे में उनकी पत्नी और उनकी सहारा बनीं मंजू असरानी के बारे में हर कोई जानना चाहता है। असरानी की पत्नी मंजू असरानी शादी से पहले बंसल थी और वो भी फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा थीं। अपने पति के साथ, वह भी 1970 और 1980 के दशक में सबसे ज्यादा एक्टिव रहीं। दोनों की पहली मुलाकात ‘आज की ताजा खबर’ और ‘नमक हराम’ के सेट पर हुई थी, जहां सिनेमा के प्रति उनके प्रेम ने उन्हें एक-दूसरे से जोड़ा और उनके बीच प्यार के फूल खिल गए।
Image Source : Instagram/@asraniofficial
असरानी और मंजू का प्यार जीवन भर के साथ में बदल गया। मंजू ने कई हिंदी फिल्मों में काम किया, जिनमें ‘कबीला’, ‘उधार का सिंदूर’, ‘तपस्या’, ‘चांदी सोना’ और ‘चोर सिपाही’ जैसी फिल्में शामिल हैं। अपने करियर के शुरुआती दौर में वह कैमरे के पीछे चली गईं और 1990 के दशक में निर्देशन में हाथ आजमाया।
Image Source : Instagram/@asraniofficial
कड़ी मेहनत करने और प्रतिभा होने के बावजूद, मंजू ने शोहरत कमाने से ज्यादा अपने परिवार को प्राथमिकता दी और असरानी के करियर में उनका साथ दिया। अपने पति की तरह मंजू ने भी एक साधारण जीवन जिया है। दोनों का रिश्ता आपसी सम्मान और साथ पर आधारित रहा है जो पांच दशकों से भी ज्यादा समय से चला आ रहा है। नवभारत टाइम्स के अनुसार, इस जोड़े की कोई संतान नहीं थी, जबकि अन्य सूत्रों से पता चलता है कि उनका एक बेटा था, जिसका नाम नवीन असरानी था। हालांकि, परिवार ने अभी इस बारे में कुछ भी पुष्टि नहीं की है।
Image Source : Instagram/@asraniofficial
सोमवार, 20 अक्टूबर, 2025 को बॉलीवुड ने गोवर्धन असरानी के रूप में अपने सबसे बेहतरीन हास्य अभिनेताओं में से एक को खो दिया। इस दिग्गज अभिनेता का 84 साल की उम्र में मुंबई में निधन हो गया। उनके भतीजे ने इस खबर की पुष्टि की और बताया कि अभिनेता का अंतिम संस्कार सांताक्रूज श्मशान घाट में किया गया।
Image Source : Instagram/@asraniofficial
असरानी के मैनेजर बाबूभाई ने इंडिया टुडे को बताया कि असरानी को उम्र संबंधी बीमारी के कारण चार दिन पहले जुहू के आरोग्य निधि अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि, उनके फेफड़ों में तरल पदार्थ जमा हो गया, जिसके बाद दोपहर 3:30 बजे उनका निधन हो गया। बात करें असरानी के धर्म की तो वो हिंदू थे। असरानी एक सिंधी हिंदू परिवार में जन्मे थे।
Image Source : Instagram/@asraniofficial
असरानी की पत्नी मंजू ने उनकी आखिरी ख्वाहिश पूरी करते हुए उनका बिना शोर-शराबे के अंतिम संस्कार किया। संयोग से, अपने निधन से कुछ घंटे पहले असरानी ने इंस्टाग्राम पर हैप्पी दिवाली 2025 का संदेश शेयर किया था।
