Pakistan Lahore Air Pollution- India TV Hindi
Image Source : AP
Pakistan Lahore Air Pollution

Pakistan Lahore Air Pollution: दिवाली का त्योहार पूरे भारत में धूमधाम के साथ मनाया गया। देश रंग-बिरंगी रोशनी से नहाया नजर आया जमकर आतिशबाजी हुई। पटाखों की आवाज और दीयों की रोशनी से भारत जगमग रहा लेकिन सीमा पार पाकिस्तान का पंजाब प्रांत मुश्किल में नजर आया। खासकर लाहौर में इस साल दिवाली के बाद एयर क्वालिटी बेहद खराब रही। लाहौर शहर का AQI (एयर क्वालिटी इंडेक्स) मंगलवार सुबह बढ़कर 266 तक पहुंच गया।

पाकिसान ने भारत पर मढ़ा दोष

पाकिस्तान के लाहौर में वायु गुणवत्ता खराब हुई तो शरीफ सरकार ने इसका दोष भारत पर ही मढ़ दिया। पाकिस्तान के दैनिक अखबार डॉन की एक रिपोर्ट के अनुसार, लाहौर के अधिकारियों ने दावा किया है कि नई दिल्ली और उत्तरी भारतीय शहरों से प्रदूषक तत्व लेकर आने वाली हवाओं ने देश में स्थिति और खराब कर दी है। प्रांतीय पर्यावरण संरक्षण विभाग (EPD) ने आरोप लगाया है कि भारत में दिवाली की आतिशबाजी से निकलने वाले धुएं और हवा की कम गति के कारण शहर की हवा जहरीली हुई है।

Image Source : AP

Pakistan Lahore Air Pollution

लाहौर की बिगड़ती हवा नई बात नहीं

मंगलवार सुबह तक, लाहौर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 266 तक पहुंच गया था, जिससे यह दुनिया का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर बन गया। पर्यावरण विशेषज्ञों का कहना है कि लाहौर की बिगड़ती हवा कोई नई बात नहीं है। बड़े पैमाने पर फसलों के अवशेष जलाने, अनियंत्रित वाहनों से निकलने वाले धुएं और औद्योगिक धुएं के कारण यह शहर लगातार दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में शुमार रहा है। इसके बावजूद पाकिस्तान अपनी लापरवाही से लोगों को ध्यान भटकाने के लिए भारत को जिम्मेदार बता रहा है 

लाहौर में एंटी-स्मॉग गन तैनात

लाहौर में बढ़ते स्मॉग से निपटने के लिए पंजाब सरकार ने शहर में अपना एंटी-स्मॉग गन अभियान शुरू किया है। काहना क्षेत्र में शुरू किए गए इस अभियान के परिणाम भी देखने को मिले हैं। अधिकारियों ने वायु प्रदूषण के स्तर में 70 फीसदी कमी का दावा किया है। इस साल की शुरुआत में, 11 जनवरी को, शहर में 529 का खतरनाक AQI दर्ज किया गया था जिसे “खतरनाक” श्रेणी में रखा गया था।

यह भी पढ़ें:

ऑपरेशन सिंदूर का ऐसा असर कि होश खो बैठा पाकिस्तानी जनरल, बातें सुन माथा पीट लेंगे आप; देखें VIDEO

दिवाली पर बधाई देकर दिखावा क्यों कर रहे शाहबाज शरीफ, जानिए अब पाकिस्तान में कितने हिंदू बचे हैं?

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version