French Open 2025- India TV Hindi
Image Source : PTI
सात्विक-चिराग

एशिया में शानदार प्रदर्शन के बाद भारत की शीर्ष पुरुष डबल्स जोड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी अब फ्रेंच ओपन सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट में खिताबी जीत के लक्ष्य के साथ उतरने जा रही है। यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट 21 अक्टूबर से शुरू होगा। वर्ल्ड रैंकिंग में छठे नंबर पर मौजूद सात्विक-चिराग की जोड़ी ने हाल ही में बेहतरीन फॉर्म दिखाया है। उन्होंने हांगकांग और चाइना मास्टर्स में फाइनल में जगह बनाई थी, जबकि डेनमार्क ओपन के सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था। टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में यह भारतीय जोड़ी इंडोनेशिया के मुहम्मद रियान अर्दियांतो और रहमत हिदायत की जोड़ी से भिड़ेगी।

तीसरे खिताब की तलाश में भारतीय जोड़ी

सात्विक और चिराग ने 2022 और 2024 में फ्रेंच ओपन का खिताब जीता था। अब वे एक बार फिर अपने इस शानदार प्रदर्शन को दोहराने के इरादे से कोर्ट में उतरेंगे। इस साल वे वर्ल्ड चैंपियनशिप 2025 में भी अपना दूसरा कांस्य पदक जीत चुके हैं, जिससे उनका आत्मविश्वास चरम पर है।

भारत के अन्य दावेदार भी मैदान में

पुरुष सिंगल्स में लक्ष्य सेन, जिन्होंने हाल ही में हांगकांग ओपन के फाइनल में जगह बनाई थी, अपने पहले मुकाबले में आयरलैंड के नहत गुयेन से भिड़ेंगे। वहीं, अमेरिकन ओपन चैंपियन आयुष शेट्टी को जापान के कोकी वतनबे के खिलाफ कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा। महिला सिंगल्स में उभरती हुई युवा खिलाड़ी अनमोल खरब को पहले दौर में कोरिया की शीर्ष वरीय एन से-यंग के खिलाफ कठिन मुकाबला खेलना होगा। अनुपमा उपाध्याय का सामना चीन की चौथी वरीय हान यू से होगा, जबकि विश्व जूनियर चैंपियनशिप की सेमीफाइनलिस्ट उन्नति हुड्डा मलेशिया की करुपाथेवन लेत्शाना से भिड़ेंगी।

डबल्स और मिक्स्ड डबल्स में भी भारत की चुनौती

पुरुष युगल में पृथ्वी कृष्णमूर्ति रॉय और साई प्रतीक अपनी चुनौती पेश करेंगे। महिला युगल में कविप्रिया सेल्वम और सिमरन सिंह की जोड़ी का मुकाबला पांडा बहनों रुतुपर्णा और श्वेतपर्णा पांडा से पहले दौर में होगा। मिक्स्ड डबल्स में ध्रुव कपिला और तनिषा क्रैस्टो तथा रोहन कपूर और रुत्विका शिवानी गड्डे की जोड़ियां खिताब की दौड़ में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं। भारतीय खिलाड़ियों के हालिया प्रदर्शन को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि फ्रेंच ओपन 2025 में भारत की झोली में एक से अधिक पदक आ सकते हैं।

(PTI Inputs)

यह भी पढ़ें

वनडे सीरीज के बीच इस टीम को लगा बड़ा झटकाधाकड़ गेंदबाज हुआ बाहर

रोहित-विराट वाली लिस्ट में शामिल हुआ जोस बटलर का नामऐसा करने वाले बने दुनिया के पांचवें प्लेयर





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version