
पंजाब के पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा
चंडीगढ़: पंजाब के पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा चर्चा में हैं। दरअसल उनके खिलाफ अपने ही बेटे की हत्या की साजिश रचने का केस दर्ज किया गया है। इसके अलावा उन पर अपनी ही बहू के साथ अवैध संबंध रखने के आरोप लगे हैं। ये मामला सामने आने के बाद मुस्तफा ने अपना पक्ष सामने रखा है।
पंजाब के पूर्व DGP ने अपनी सफाई में क्या कहा?
जब पंजाब पुलिस ने पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया तो वह सामने आए और उन्होंने अपने बेटे की पूरी कहानी बताई। उन्होंने कहा कि उनका बेटा ड्रग्स के जाल में फंसा, फिर दिमागी तौर पर बीमार हो गया। वह सीजियोफ्रेनिक हो गया। उसे दर्जनों बार डीएडिक्शन सेंटर भेजा, बहुत से डॉक्टर्स से इलाज करवाया लेकिन बीमारी बढ़ती ही गई।
मोहम्मद मुस्तफा ने कहा कि उन्होंने जिंदगी भर ड्रग्स का काला कारोबार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की। चार बार गैलेन्ट्री अवॉर्ड मिला लेकिन बच्चे को नहीं बचा पाए। भगवान करे किसी और के साथ ऐसा न हो।
मोहम्मद मुस्तफा ने अपने बेटे की मौत के बाद उनके ऊपर लिखे गए मुकदमे पर बात करते हुए बताया कि जिस व्यक्ति ने उनके खिलाफ शिकायत की है, वह उनका पड़ोसी ही नहीं है और ना ही उनका रिश्तेदार है। उस व्यक्ति के ऊपर बैंक फ्रॉड के कई कैसे चल रहे हैं। वह पूर्व में ढाई साल आम आदमी पार्टी विधायक का निजी सचिव भी रह चुका है। फिलहाल वह किसी और राजनीतिक व्यक्ति के साथ जुड़ा हुआ है जिसका पूर्व डीजीपी ने नाम नहीं लिया। उन्होंने बताया कि उन पर लगाए गए आरोप बिल्कुल निराधार हैं।
क्या है पूरा मामला?
पूर्व डीजीपी के बेटे अकील अख्तर की 16 अक्टूबर को घर में मौत हो गई थी। परिजनों का दावा था कि बेटे की मौत दवा की ओवरडोज के कारण हुई है। लेकिन DGP के पड़ोसी शमशुद्दीन ने दावा किया मोहम्मद मुस्तफा के अपने बेटे अकील अख्तर की वाइफ के साथ अवैध संबंध थे। पिता की गलत हरकतों की जानकारी बेटे को हो गई इसलिए मोहम्मद अख्तर ने बेटे की हत्या की साजिश रची। इसके बाद अकील अख्तर का एक वीडियो सामने आया जो उसने 27 अगस्त को रिकॉर्ड किया था। इस वीडियो में भी अकील ने अपने पिता पर इसी तरह के इल्जाम लगाए थे, जब वीडियो सामने आ गया तो पंचकुला पुलिस ने रिटायर्ड डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा उनकी वाइफ रजिया सुल्ताना, बहू और बेटी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।
बेटे को पैतृक गांव में ही सुपर्द ए खाक किया गया
पोस्टमार्टम के बाद बेटे के शव को उनके परिजनों को सौंप दिया गया था। डॉक्टरों ने मौत की वजह ड्रग्स की ओवरडोज लेना बताया था। पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा सहारनपुर के हरड़ा खेड़ी गांव के रहने वाले हैं। पैतृक गांव में ही अकील अख्तर को सुपर्द ए खाक किया गया था।
एसआईटी को इस पूरे मामले की जांच सौंप गई है। हाई प्रोफाइल मामला होने के चलते एसीपी स्तर के अधिकारी की अगुवाई में इस पूरे मामले की जांच चल रही है।