AIMIM Congress telangana Jubilee Hills election- India TV Hindi
Image Source : PTI
AIMIM देगी कांग्रेस को समर्थन।

बिहार विधानसभा चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM भी मैदान में उतरी हुई है। AIMIM, कांग्रेस व राजद वाले महागठबंधन का हिस्सा बनना चाहती थी लेकिन ऐसा नहीं हो सका। ऐसे में AIMIM अकेले चुनाव मैदान में है और इसके राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी जमकर कांग्रेस व राजद व तेजस्वी यादव पर निशाना साध रहे हैं। हालांकि, दूसरी ओर तेलंगाना में AIMIM और कांग्रेस पार्टी एक साथ आ गए हैं। AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि उनकी पार्टी तेलंगाना की जुबली हिल्स विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार का समर्थन करेगी।

क्या बोले असदुद्दीन ओवैसी?

तेलंगाना की जुबली हिल्स विधानसभा सीट पर उपचुनाव का आयोजन आगामी 11 नवंबर को होने जा रहा है। असदुद्दीन ओवैसी ने मंगलवार को जानकारी दी है कि उनकी पार्टी इस उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार नवीन यादव का समर्थन करेगी। ओवैसी ने इस फैसले का कारण बताते हुए कहा है कि इस चुनाव के परिणाम से मौजूदा सरकार को कोई नफा या नुकसान नहीं होगा और नवीन यादव के नेतृत्व में विकास संभव है।

AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा- “जुबली हिल्स के लोगों से हमारी अपील है कि चुनाव के नतीजों से सरकार नहीं बदलेगी। हम लगभग चार लाख मतदाताओं से अपील करते हैं जिन्होंने पिछले दस सालों से बीआरएस का समर्थन किया है। अब, मैं आपसे नवीन यादव को वोट देने का अनुरोध करता हूं, जो युवा हैं और जुबली हिल्स में विकास ला सकते हैं।” ओवैसी ने आगे ये भी आरोप लगाया कि भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) पिछले दस वर्षों से इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने के बावजूद कोई विकास कार्य कराने में विफल रही है। 

 

क्यों हो रहा है उपचुनाव?

जुबली हिल्स विधानसभा क्षेत्र के लिए उपचुनाव 11 नवंबर को होगा। चुनाव आयोग ने बताया है कि इस उपचुनाव का परिणाम बिहार विधानसभा चुनाव के साथ 14 नवंबर को सामने आएगा। इस वर्ष जून में बीआरएस विधायक मगंती गोपीनाथ की हृदयाघात से मृत्यु के कारण इस सीट पर उपचुनाव आवश्यक हो गया था। (इनपुट: भाषा)

 

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version