पटाखा फूटने के बाद आग की लपेटे में आया शख्स- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT
पटाखा फूटने के बाद आग की लपेटे में आया शख्स

आज के समय में हर किसी के हाथ में फोन है और हर कोई सोशल मीडिया पर है तो लोग देखते रहते हैं कि कब सोशल मीडिया पर क्या ट्रेंड आया और उसे कितने लोग फॉलो कर रहे हैं। इसी भेड़ चाल में कई सारे लोग उस ट्रेंड को फॉलो करने लगते हैं। अब कई बार होता ये है कि उस ट्रेंड को फॉलो करने के चक्कर में लोगों के साथ कुछ हादसे हो जाते हैं। अभी एक वीडियो वायरल हो रहा है और उस वीडियो में भी कुछ ऐसा ही दिखा। वीडियो में दिखा कि कुछ लोगों ने दिवाली पर चले एक ट्रेंड को फॉलो किया और उसमें से एक को यह भारी पड़ गया। आइए आपको बताते हैं कि उसके साथ क्या हुआ।

पेट्रोल के साथ पटाखा फोड़ना पड़ा भारी

हम जिस वायरल वीडियो की बात कर रहे हैं उसमें नजर आता है कि एक जगह पर तीन लड़के बैठे हुए हैं। वहीं बीच में एक पेट्रोल की थैली रखी हुई है और उस पर पटाखा रखा हुआ है। दरअसल ये ट्रेंड सोशल मीडिया से आया जहां हर कुछ पोस्ट के बाद एक वीडियो दिखता जिसमें लोग पटाखे को पेट्रोल के साथ फोड़ते दिखे। चलिए अब आपको इस वीडियो के बारे में आगे बताते हैं। दरअसल पटाखे में आग लगाने के बाद सभी भाग जाते हैं और उसमें से एक लड़का कुछ दूर खड़े होकर पटाखे को फूटते हुए देखने लगता है। पटाखा फूटता है और आग की विशाल लपटें उठती हैं और उसी दौरान कुछ आग की लपटें उस शख्स पर गिर जाती हैं जो सामने खड़े होकर देख रहा है। वो आग की चपेट में आ जाता है और वहां से भागने लगता है। कुछ दूरी भागने पर वहां मौजूद लोगों की मदद से युवक की आग बुझाई गई।

यहां देखें वह वीडियो

आपने अभी जिस घटना का वीडियो देखा वो हापुड़ का है जहां शख्स पटाखा फूटने के बाद आग की चपेट में आया। आपको बता दें कि वो युवक आग की वजह से बुरी तरह झुलस गया और अब वो इलाज के लिए एक अस्पताल में भर्ती है। इस घटना से आप सभी को यह तो पता चल ही गया होगा कि खतरनाक चीजों को कभी भी हल्के में नहीं लेना चाहिए।

(निशांक शर्मा की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें-

Bhai Dooj के दिन वायरल हुआ भाई-बहन का अनोखा प्यार, Video देख आ जाएगी हंसी

Best Rangoli Ever का अवार्ड तो इसी को मिलना चाहिए, क्रिएटिविटी आप भी देखिए





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version