
मां काली की खंडित मूर्ति मिलने से मचा बवाल।
पश्चिम बंगाल में एक बार फिर विवाद खड़ा हो गया है जहां दक्षिण 24 परगना जिले के सूर्यनगर ग्राम पंचायत के एक मंदिर में मां काली की मूर्ति खंडित मिलने से स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया। घटना काकद्वीप विधानसभा क्षेत्र में हुई जहां ग्रामीणों ने मंदिर में मूर्ति को खंडित देखा जिसकी खबर फैलते ही लोगों की भीड़ जमा हो गई और माहौल तनावपूर्ण हो गया।
किसने की मां काली की मूर्ति खंडित?
यह घटना काकद्वीप विधानसभा क्षेत्र में सूर्यनगर ग्राम पंचायत क्षेत्र के एक गांव में हुई, जहां स्थानीय लोगों को एक मंदिर में देवी काली की क्षतिग्रस्त मूर्ति मिली। ग्रामीणों ने इसे धार्मिक आस्था से जुड़ा मामला बताते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने आरोप लगाया कि यह कृत्य “जिहादी तत्वों” ने किया। उन्होंने राज्य सरकार पर घटना को “दबाने” का प्रयास करने का आरोप लगाया।
अधिकारी ने X पर पोस्ट किया, ‘‘वीडियो में दिख रहे दृश्य को बांग्लादेश समझने की भूल न करें; यह पश्चिम बंगाल की मौजूदा स्थिति है। मैंने बार-बार कहा है कि पश्चिम बंगाल को पश्चिमी बांग्लादेश में बदलने की साजिश चल रही है। अगर हिंदू अभी नहीं जगे तो आने वाले दिनों में बहुत बड़ा खतरा है।’’ उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य प्रशासन ने शुरू में इस मुद्दे को प्रकाश में आने से रोकने की कोशिश की थी।
‘जिहादी तत्वों ने मूर्ति तोड़ी, TMC मामले को दबा रही’
घटना के बाद बीजेपी नेताओं ने राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला। विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने आरोप लगाया कि जिहादी तत्वों ने मूर्ति तोड़ी और TMC सरकार मामले को दबाने की कोशिश कर रही है। शुभेंदु अधिकारी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि ये हाल बांग्लादेश का नहीं बल्कि पश्चिम बंगाल का है। अगर हिंदू अब नहीं जागे, तो आने वाले दिनों में खतरा बढ़ेगा।
मूर्ति को पुलिस वैन में ले जाने पर भड़की BJP
भाजपा के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने X पर पोस्ट किया, “ममता बनर्जी की पुलिस माँ काली को जेल वैन में ले गई! शर्म की बात है, शर्म की बात है- इस अपमान को छिपाने की कोई जगह नहीं है।” उन्होंने प्रशासन पर इस घटना को दबाने की कोशिश करने का भी आरोप लगाया और कहा, “पुलिस ने शुरुआत में ग्रामीणों को धमकाया और मंदिर के द्वार बंद कर दिए, लेकिन स्थानीय लोगों के कड़े विरोध के बाद उन्हें फिर से खोलना पड़ा।”
तृणमूल ने भाजपा पर राजनीति करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा, “पुलिस ने इस पर स्पष्टीकरण दिया है। कुछ लोग इस पर विकृत राजनीति करने की कोशिश कर रहे हैं। पुलिस कार्रवाई कर रही है।”
यह भी पढ़ें-
दर्दनाक हादसा: नेपाल से आ रहा यात्री वाहन मिरिक के पास 150 नीचे खाई में गिरा, 3 की मौत, 16 घायल