Virat Kohli - India TV Hindi
Image Source : AP
विराट कोहली

Virat Kohli Back to Back Duck: भारतीय क्रिकेट के सुपरस्टार विराट कोहली के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे का आगाज बेहद खराब रहा। पर्थ में खेले गए पहले ODI में विराट कोहली अपना खाता भी नहीं खोल पाए। पर्थ में खेले गए इस मैच में कोहली ने 8 गेंदों का सामना किया लेकिन खाता खोलने में नाकाम रहे। उन्हें मिचेल स्टार्क ने अपना शिकार बनाया। ऑस्ट्रेलिया की धरती पर विराट पहली बार ODI में डक पर आउट हुए।

लंबे समय बाद कोहली की इंटरनेशनल क्रिकेट में इस तरह की वापसी की उम्मीद किसी को भी नहीं थी। पहले मैच की निराशा से विराट कोहली अभी पूरी तरह से उबर भी नहीं पाए थे कि दूसरे मैच में भी वह बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इस बार उन्होंने पहले मैच से भी कम सिर्फ 4 गेंदों का सामना किया और लगातार दूसरे ODI में डक पर पवेलियन लौट गए। इसके साथ ही किंग कोहली के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया। 

जेवियर बार्टलेट 7वें ओवर में गेंदबाजी करने आए और एक ही ओवर में 2 बड़े विकेट लेकर भारतीय टॉप आर्डर को झकझोर कर रख दिया। बार्टलेट ने अपने दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर कप्तान शुभमन गिल (9) को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके बाद 5वीं गेंद पर विराट कोहली के रूप में अपना दूसरा शिकार किया। बार्टलेट ने मिडिल-ऑफ की लेंथ गेंद डाली, जिसे विराट कोहली अक्रॉस होकर फ्लिक करने गए, लेकिन गेंद पैड पर जा लगी और इस तरह विराट की पारी 4 गेंदों में समाप्त हो गई। इसके साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट के नाम 40वां डक दर्ज हो गया। 

बैक टू बैक डक

दरअसल, विराट कोहली के ODI करियर में पहली बार ऐसा हुआ है जब लगातार 2 मैचों में डक पर आउट हुए हैं। इससे पहले कभी भी ऐसा शर्मनाक आंकड़ा देखने को नहीं मिला था। कोहली का एडिलेड में डक पर आउट होना इसलिए भी चौंकाने वाला है क्योंकि यहां उनका रिकॉर्ड शानदार रहा है। एडिलेड में कोहली के नाम 975 इंटरनेशनल रन दर्ज हैं। रोहित और विराट जैसे दिग्गज क्रिकेटरों के लिए मौजूदा ODI सीरीज वर्ल्ड कप 2027 के लिहाज से काफी अहम मानी जा रही है, लेकिन 36 साल के कोहली की की खराब फॉर्म ने टीम मैनेजमेंट और फैंस को चिंता में डाल दिया है। 

ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 1-0 से आगे

गौरतलब है कि 3 मैचों की ODI सीरीज में भारतीय टीम 0-1 से पीछे चल रही है। ऑस्ट्रेलिया ने बारिश से प्रभावित पहले ODI में 7 विकेट से जीत दर्ज की थी। अब दूसरे ODI में टीम इंडिया की नजरें बराबरी हासिल करने पर लगी हैं। सीरीज का तीसरा और ODI सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में 25 अक्टूबर को खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें

IND vs AUS: प्लेइंग इलेवन में हुए 3 बड़े बदलाव, एक बार फिर टीम इंडिया की पहले बल्लेबाजी

इस गेंदबाज ने बल्लेबाजी में रच दिया अनोखा कारनामा, पाकिस्तान के खिलाफ उसी के घर में धरदबोचा

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version