
माहिका शर्मा और हार्दिक पांड्या।
क्रिकेटर हार्दिक पांड्या अपनी पिछली लाइफ से पूरी तरह मूव ऑन कर चुके हैं और अपनी लाइफ में नए प्यार का खुली बाहों के साथ स्वागत कर रहे हैं। क्रिकेटर ने हाल ही में 8 साल छोटी मॉडल माहिका शर्मा के साथ अपने रिश्ते को सार्वजनिक कर दिया है। दोनों सोशल मीडिया पर एक साथ तस्वीरें पोस्ट कर एक-दूजे पर प्यार लुटा रहे हैं। इतना ही नहीं दोनों एक साथ स्पॉट भी किए जा रहे हैं। कभी एयरपोर्ट तो कभी दिवाली रेडी लुक में दोनों एक साथ नजर आए। इनकी कई तस्वीरें वायरल हुईं और अब इनका हालिया इंस्टाग्राम पोस्ट चर्चा में आ गया है, जिसे देखने के बाद फैंस कयास लगा रहे हैं कि दोनों अब साथ लिव इन में रहने लगे हैं।
हार्दिक ने किया ऐसा पोस्ट
हार्दिक पांड्या ने अपने जन्मदिन के अवसर पर एक लॉन्ग वेकेशन मनाई। इस वेकेशन पर उनके साथ गर्लफ्रेंड माहिका मौजूद थी। अब इससे वापस लौटकर क्रिकेटर ने तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साझा कीं, जिनमें दोनों समुद्र तट पर हाथ पकड़े घूमते हुए दिखाई दिए। हार्दिक ने पोस्ट को ‘धन्य’ कैप्शन के साथ साझा किया। इस पोस्ट में कई और तस्वीरें भी हैं, जिसमें दोनों एक साथ खड़े पोज देते दिख रहे हैं, दोनो घर के बाहर खड़ी गाड़ी को निहारते दिख रहे हैं। इन तस्वरों में हार्दिक बेटे भी नजर आ रहे हैं। इस पोस्ट को देख लोगों के मन में बस एक ही सवाल है कि क्या कपल साथ रहने लगा है।
यहां देखें पोस्ट
लोगो का रिएक्शन
एक शख्स ने कमेंट सेक्शन में लिखा, ‘क्या आप लिव इन में हैं।’ एक अन्य शख्स ने लिखा, ‘सही है एक ही घर में दोनों रह रहे हैं, खर्चे भी बच रहे हैं।’ एक अन्य शख्स ने लिखा, ‘कितनी जल्दी लिव इन में रहने लगे।’ हाल ही में एक दिवाली पार्टी के बाद दोनों को मैचिंग कपड़ों में देखा गया, जिससे सोशल मीडिया पर उनके कथित रोमांस की चर्चा तेज हो गई। दोनों एक साथ निकलकर कार में साथ जाते दिखे। इस इवेंट में दोनों लाल रंग के एथनिक परिधानों में नजर आए। माहिका ने पारंपरिक लाल बंधनी सूट पहना था, जबकि हार्दिक ने काले ट्राउजर के साथ लाल कुर्ता चुना
नतासा स्टेनकोविक से पिछली शादी
माहिका के साथ रिलेशनशिप में आने से पहले हार्दिक सिंगर जैस्मिन वालिया संग रिश्ते में थए। इससे भी पहले उन्होंने नताशा स्टेनकोविक से शादी की थी। उन्होंने साल 2020 में सगाई की थी, जिसके कुछ महीने बाद ही बेटे का जन्म हुआ। फिर इसके तीन साल बाद दोनों साल 2023 में गोवा में हिंदू और ईसाई रीति-रिवाजों से शादी की थी। इसके एक साल के भीतर ही दोनों ने मई 2024 में अलग होने की घोषणा कर दी। दोनों ने एक जैसे पोस्ट में बताया था कि आपसी सहमति से अब वो अलग हो गए हैं और साथ मिलकर बेटे की पेरेंटिंग कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: कातिल अदा वाली इस हसीना के प्यार में पागल था दाऊद इब्राहिम, ऐश्वर्या राय ने किया रिप्लेस, बनना चाहती थी देश की PM
