
बसीर-नेहल की बढ़ रही नजदीकियां।
रियेलिटी शो बिग बॉस 19 में इन दिनों नेहल चुड़ासामा और बसीर अली के बीच की नजदीकियां चर्चा में हैं। जबरदस्त झगड़ों के बाद अब दोनों के बीच का रोमांस चर्चा में है। बिग बॉस के लगभग हर सीजन में लव एंगल देखने को मिला है और अब बसीर और नेहल की नजदीकियों के चर्चे शुरू हो चुके हैं। हालांकि, दर्शकों का मानना है कि दोनों के बीच का लव एंगल फेक है और इनके गेम का हिस्सा है। दूसरी तरफ बसीर अली की मां अफशां खान ने भी उनकी और नेहल की बढ़ती नजदीकियों पर प्रतिक्रिया दी है और इस दौरान कुछ ऐसा कह दिया, जिसके चलते वह खुद ट्रोल्स के निशाने पर आ गई हैं।
दोनों के बीच कोई रोमांटिक कनेक्शन नहीं- अफशां खान
अफशा खान ने विरल भयानी के यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए बेटे बसीर और नेहल के बीच की नजदीकियों पर चर्चा की और कहा- ‘बसीर और नेहल एक-दूसरे को पहले से ही जानते हैं और बाहर की दुनिया में दोनों जिम फ्रेंड हैं। दोनों के बीच कोई लव एंगल नहीं है, क्योंकि ये नेहल के गेम प्लान का हिस्सा है। बसीर दोस्ती निभाता है और फरहाना से भी उसकी लड़ाई नेहल के चलते ही हुई थी। बसीर को इसका कोई आइडिया नहीं है। लेकिन, जब भी मैं घर जाऊंगी, उसे इसके बारे में जरूर बताऊंगी।’
बसीर की मासूमियत का फायदा उठा रही नेहल- अफशां
अफशां खान ने अपनी बात जारी रखते हुए नेहल पर आरोप लगाया कि वह बसीर की मासूमियत का फायदा उठा रही हैं। अफशां ने कहा- ‘बसीर की मासूमियत का फायदा उठाया जा रहा है, जो काफी बुरी बात है। नेहल, फराहना के साथ मिलकर, बसीर के साथ बुरा कर रही हैं। ये दोनों लड़कियां मेरे बेटे के लिए ठीक नहीं हैं। पहले तो खुद नेहल ने ही फरहाना को बसीर से अलग रहने की सलाह दी थी। ये कैसा रिलेशनशिप है? दोस्ती में भी गेम चल रहा है।’
ट्रोल्स के निशाने पर अफशां खान
ये इंटरव्यू सामने आते ही अब खुद अफशां खान ही ट्रोल्स के निशाने पर आ गई हैं। रेडिट और इंस्टाग्राम पर अफशां का ये वीडियो देखने के बाद यूजर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। किसी ने उन्हें ‘टिपिकल सासू मां’ का टैग दे दिया तो किसी ने कहा कि अफशां बसीर की शादी से पहले ही सास बन चुकी हैं। कई ने अफशां के व्यवहार को लेकर नाराजगी जाहिर की। एक यूजर ने लिखा- ‘अपने बेटे को लेकर कुछ नहीं कहा, बस लड़की को दोष दे दिया।’ दूसरी तरफ दर्शक भी बसीर और नेहल की बढ़ती नजदीकियों को लेकर कनफ्यूज हैं। कई ने इसे दोनों के गेम प्लान का हिस्सा बताया है।
ये भी पढ़ेंः ‘रात गई, बात गई…’ बेवफाई पर ये कहकर बुरी फंसीं ट्विंकल खन्ना और काजोल, करण जौहर की भी हो रही है किरकिरी