
बिहार का सबसे अमीर बाहुबली कौन
बिहार में इस बार के विधानसभा चुनाव में बाहुबली नेताओं का भी जलवा देखने को मिलेगा। जदयू ने मोकामा सीट से बाहुबली नेता अनंत सिंह को चुनाव मैदान में उतारा है। इस सीट पर इससे पहले उनकी पत्नी ने चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी। अनंत सिंह के सामने राजद ने बाहुबली नेता सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी को टिकट दिया है। इस तरह से मोकामा सीट पर इस बार दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलेगा। अनंत सिंह और सूरजभान की पत्नी के साथ ही बाहुबली मुन्ना शुक्ला की बेटी, सुनील पांडे के बेटे विशाल प्रशांत, शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब और आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद भी चुनाव मैदान में हैं। अब जान लेते हैं कि कौन कितना अमीर है….
सबसे अमीर बाहुबली नेता हैं छोटे सरकार
सबसे अमीर उम्मीदवारों की सूची में पहले स्थान पर मोकामा से जदयू प्रत्याशी अनंत सिंह हैं, जिनके पास ₹37.88 करोड़ की संपत्ति है। इसके साथ ही उनके पास तीन लक्जरी एसयूवी, लाखों के सोने के जेवरात और ₹49.65 करोड़ की विशाल अचल संपत्ति शामिल है। इसके साथ ही उनके पास गाय, भैंसों के तबेले और बग्घी भी शामिल है।
कितने अमीर हैं सूरजभान सिंह और उनकी पत्नी
मोकामा की हाई-प्रोफाइल सीट पर अनंत सिंह को को टक्कर देने वाली वीणा देवी बाहुबली नेता सूरजभान सिंह की पत्नी हैं। वीणा देवी ने अपने हलफनामे में खुलासा किया है कि उनके पास पटना के डाकबंगला चौक पर दो फ्लैट्स हैं जिनकी कीमत ₹6.95 करोड़ है। उनके पास डेढ़ करोड़ रुपये से अधिक का सोना है। सूत्रों के मुताबिक, सूरजभान सिंह की संपत्ति करोड़ों में आंकी जाती है। हालांकि उसका डेटा पब्लिक डोमेन पर मौजूद नहीं है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सूरजभान सिंह के पास कई एकड़ कृषि भूमि, आलीशान मकान, और पटना से लेकर दिल्ली तक चल-अचल संपत्तियां हैं।
सुनील पांडे के बेटे विशाल प्रशांत कितने अमीर
बाहुबली विरासत के युवा वारिस की बात करें तो तरारी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे बाहुबली नेता सुनील पांडे के बेटे विशाल प्रशांत और उनकी पत्नी ऐश्वर्या राज के पास संयुक्त रूप से ₹4 करोड़ से अधिक की संपत्ति है। विशाल प्रशांत के पास जहां ₹2.20 करोड़ की अचल संपत्ति है, वहीं उनकी पत्नी ऐश्वर्या राज के पास लगभग तीन किलो सोना और हीरे हैं।
शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा की संपत्ति
सीवान के दिवंगत राजद नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब रघुनाथपुर सीट से चुनाव मैदान में उतरे हैं। ओसामा शहाब और उनकी पत्नी के पास संपत्ति कितनी है इसकी बात करें तो दोनों के पास संयुक्त रूप से ₹5 करोड़ से अधिक की संपत्ति है, जिसमें एक ₹35 लाख की लक्जरी कार और ₹1.45 करोड़ की अचल संपत्ति शामिल है।
मुन्ना शुक्ला की बेटी शिवानी कितनी अमीर
बाहुबली मुन्ना शुक्ला की बेटी शिवानी शुक्ला राजद के टिकट से लालगंज की सीट से चुनाव मैदान में हैं और शिवानी के पास ₹21.28 लाख की चल संपत्ति है, लेकिन महत्वपूर्ण यह है कि उन्होंने अपनी शिक्षा के लिए ₹36.57 लाख का भारी एजुकेशन लोन (कर्ज) घोषित किया है।
चेतन आनंद के बेटे के पास कितनी संपत्ति
बिहार के एक और बाहुबली नेता आनंद मोहन और लवली आनंद के बेटे चेतन आनंद जेडीयू के टिकट पर नवीनगर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं। नगदी, एफडी, ज्वेलरी जैसे चल संपत्ति की बात करें तो इनके पास कुल संपत्ति 96 लाख 89 हजार रुपये है और इनकी पत्नी आयुषी सिंह के पास 67 लाख 60 हजार की चल संपत्ति है। चेतन आनंद के पास अचल संपत्ति के रूप में 50 लाख रुपये की जमीन है।
प्रभुनाथ सिंह के बेटे रंधीर सिंह कितने अमीर
बिहार के एक और बाहुबली नेता प्रभुनाथ सिंह के बेटे रंधीर सिंह मांझी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं और उनके पास 38 लाख 59 हजार की संपत्ति है, जिसमें कैश, बैंक बैलेंस, ज्वेलरी, गाड़ियां शामिल हैं। वहीं उनकी पत्नी के पास 33 लाख 64 हजार रुपये की चल संपत्ति है. इसमें गहने, ज्वैलरी बैंक बैलेंस शामिल है। रंधीर सिंह के ऊपर 50 लाख 2 हजार रुपये का कर्ज भी है।