
संजय लीला भंसाली की लव एंड वॉर में नजर आएंगे रणबीर, विक्की और आलिया।
2003 में ऋतिक रोशन की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘कोई मिल गया’ में अपनी निगेटिव भूमिका से सुर्खियां बटोरने वाले रजत बेदी अब आर्यन खान की सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ को लेकर चर्चा में हैं। इस सीरीज में रजत बेदी ने जरज सक्सेना की भूमिका से खूब लाइमलाइट लूटी। सीरीज में उनकी भूमिका, अभिनय और लुक्स को काफी पसंद किया गया। ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में नजर आने के बाद हाल ही में रजत बेदी ने अपनी बहन इला बेदी दत्ता और फिल्म मेकर संजय लीला भंसाली से जुड़ा एक किस्सा साझा किया और बताया कि कैसे इला ने उन्हें (रजत बेदी को) इस फिल्म में लेने के लिए संजय लीला भंसाली से रिक्वेस्ट की थी।
लव एंड वॉर की को-राइटर हैं रजत बेदी की बहन इला
रजत ने ‘न्यूज18 शोशा’ से बातचीत में बताया कि इला, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और विक्की कौशल अभिनीत “लव एंड वॉर” की को-राइटर हैं और उन्होंने भंसाली से फिल्म में उनको लेने पर विचार करने का आग्रह किया था। रजत ने इस दौरान अपनी बड़ी बहन की जमकर तारीफ की और बताया कि कैसे जब भी वह किसी फिल्म के लिए काम कर रही होती हैं, उनके लिए रोल तलाशने का मौका हाथ से नहीं जाने देतीं। हालांकि, अपनी बहन के सपोर्ट के बावजूद उन्हें काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ा है।
इला ने रजत के लिए संजय लीला भंसाली के पास लगाई सिफारिश
रजत ने यह दिल अपनी बहन और संजय लीला भंसाली से जुड़ा किस्सा शेयर करते हुए कहा, “मेरी बहन एक बहुत-बहुत टैलेंटेड राइटर हैं। वह अक्सर फिल्म निर्माताओं को मेरा नाम सुझाती हैं। मेरा एक बड़ा भाई (माणिक बेदी अभिनेता और निर्माता) भी है। मैं अपने परिवार में सबसे छोटा हूं, इसलिए वह हमेशा हम दोनों का ध्यान रखती हैं। वह संजय सर के साथ लव एंड वॉर में काम कर रही हैं, इसी दौरान उन्होंने संजय सर से जाकर कहा, ‘मेरे भाई को भी इस फिल्म में ले लीजिए ना। प्लीज देखिए कि कोई रोल उसे सूट करता है या नहीं।’ जब भी वह किसी फिल्म के लिए लिखती हैं, तो मेरे लिए रोल जरूर तलाश करती हैं।”
डायरेक्टर्स ने किए ‘कोल्ड कॉल्स’
रजत बेदी ने बताया कि कैसे उनकी बहन के सपोर्ट के बावजूद उन्हें इंडस्ट्री में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा है। उन्होंने इस पर खुलकर बात करते हुए बताया कि कई बार मौकों की तलाश में उन्हें डायरेक्टर्स से ‘कोल्ड कॉल्स’ किए हैं। उन्होंने कहा, “कई डायरेक्टर्स ने मुझसे कहा कि उन्होंने मेरा काम देखा है और अपने अगले प्रोजेक्ट के लिए मुझे चुनेंगे, लेकिन सच कहूं तो ऐसा कभी नहीं हुआ। मैं पिछले 10-15 सालों से इंडस्ट्री में कमबैक की कोशिश कर रहा हूं, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया।”
ये भी पढ़ेंः ‘रात गई, बात गई…’ बेवफाई पर ये कहकर बुरी फंसीं ट्विंकल खन्ना और काजोल, करण जौहर की भी हो रही है किरकिरी