
थलापति विजय।
तमिल सिनेमा इंडस्ट्री में इन दिनों सिर्फ एक ही नाम की गूंज है थलापति विजय। सुपरस्टार ने अब राजनीति के मैदान में उतरकर अपनी पार्टी ‘तमिलगा वोत्रि कलगम’ लॉन्च करके तहलका मचा दिया है। उन्होंने यह भी ऐलान किया है कि उनकी आने वाली फिल्म ‘जना नायकन’ अभिनय की दुनिया में उनका आखिरी अध्याय होगी, जिसके बाद वह पूरी तरह राजनीति पर ध्यान केंद्रित करेंगे। जैसे ही उन्होंने यह नया सफर शुरू किया है, उनके काफिले में शामिल गाड़ियों के नंबर प्लेट ने फैन्स के बीच एक अनोखा ‘बज’ पैदा कर दिया है। यह सिर्फ लग्जरी गाड़ियों का शौक नहीं, बल्कि एक गहरे और भावुक रिश्ते का प्रतीक है।
0277: हर गाड़ी पर एक ही इमोशन
यह बात किसी से छिपी नहीं है कि थलापति विजय महंगी और लग्जरी कारों के शौकीन हैं। उन्होंने पिछले एक साल में BMW इलेक्ट्रिक कार, लेक्सस LM, और टोयोटा वेलफायर जैसी तीन नई गाड़ियां खरीदी हैं, साथ ही अपनी पुरानी रॉल्स रॉयस बेच दी है। राजनीति में सक्रिय होने के बाद, उन्होंने तमिलनाडु में चुनाव प्रचार के लिए एक स्पेशल बस भी खरीदी है। दिलचस्प बात यह है कि विजय की इन सभी गाड़ियों की नंबर प्लेट पर एक ही नंबर लिखा है 0277।
गाड़ियों का नंबर
- BMW इलेक्ट्रिक कार: TN 14 AH 0277
- लेक्सस LM: TN 14 AL 0277
- टोयोटा वेलफायर: TN 14 AM 0277
- TVK बस: TN 14 AS 0277
छिपा हुआ इमोशनल कोड: 14-02-77
फैन्स ने जब इन नंबर्स को करीब से देखा तो एक चौंकाने वाला और दिल को छू लेने वाला कनेक्शन सामने आया। यह नंबर असल में 14-02-77 यानी 14 फरवरी 1977 से जुड़ा है। यह तारीख किसी और की नहीं, बल्कि विजय की छोटी बहन विद्या का जन्मदिन है, जिनका बहुत कम उम्र में ही निधन हो गया था। विजय अपनी बहन की इस दर्दनाक याद को हमेशा अपने साथ रखने के लिए इस तारीख को अपनी हर गाड़ी पर एक इमोशनल कोड के रूप में इस्तेमाल करते हैं। यह उनकी सिर्फ ‘पसंद’ नहीं है, बल्कि दिल की गहराई से जुड़ा एक अटूट इमोशन है। विजय की सिर्फ पुरानी रॉयल्स रॉय का नंबर अलग है, लेकिन वो भी उनकी बहन से ही जुड़ा हुआ है। उस गाड़ी का नंबर 0014 है।
लोगों का रिएक्शन
इस खास कनेक्शन को जानने के बाद फैन्स भी भावुक हो उठे। सोशल मीडिया पर एक फैन ने लिखा, ‘थलापति सिर्फ पर्दे पर ही नहीं, असल जिंदगी में भी एक सच्चे और प्यारे भाई हैं।’ एक अन्य फैन ने टिप्पणी की, ‘विजय का यह अंदाज बताता है कि उनके लिए परिवार और रिश्ते किसी भी सफलता से ज्यादा महत्वपूर्ण हैं।’ एक फैन ने कहा, ‘विजय अपनी बहन से बहुत प्यार करते थे।’
ये भी पढ़ें: 13 की उम्र में बनी स्टार, सगे भाई संग रोमांस कर हिलाया बॉलीवुड, फिर जिंदगी ने ली ऐसी करवट जिसकी नहीं थी उम्मीद