
ऑस्ट्रेलिया
भारत में ICC वूमेन्स वर्ल्ड कप 2025 का आयोजन हो रहा है, जिसमें 8 टीमें हिस्सा ले रही है। 30 सितंबर से टूर्नामेंट का आगाज हुआ था और अब यह आखिरी चरण में पहुंच चुका है। टूर्नामेंट का 26वां मुकाबला 25 अक्टूबर को इंदौर में खेला जाना है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका का आमना-सामना होगा। इस मैच से पहले चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसने सभी को हैरान कर दिया है।दरअसल, इंदौर में ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की दो खिलाड़ियों के साथ एक बाइक सवार युवक ने पीछा किया, जबकि उनमें से एक खिलाड़ी से छेड़छाड़ करने का भी आरोप है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
बाइक सवार ने की गलत हरकत
यह घटना गुरुवार यानी 23 अक्टूबर सुबह खजराना रोड क्षेत्र में हुई। पुलिस के अनुसार, दोनों खिलाड़ी अपने होटल से निकलकर एक कैफे की ओर जा रही थीं, तभी एक बाइक सवार व्यक्ति उनका पीछा करने लगा। सब-इंस्पेक्टर निधि रघुवंशी ने बताया कि युवक ने पास आकर एक खिलाड़ी को अनुचित तरीके से छूने की कोशिश की और फिर मौके से फरार हो गया।
घटना के बाद दोनों खिलाड़ियों ने तुरंत अपनी टीम के सुरक्षा अधिकारी डैनी सिमंस से संपर्क किया। उन्होंने स्थानीय सुरक्षा अधिकारियों के साथ समन्वय कर मदद के लिए वाहन भेजा। सूचना मिलते ही असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस हिमानी मिश्रा मौके पर पहुंचीं और दोनों खिलाड़ियों के बयान दर्ज किए। इसके बाद एमआईजी थाने में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 74 और 78 (पीछा करना) के तहत एफआईआर दर्ज की गई।
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
इस मामले के आरोपी की पहचान एक राहगीर की सतर्कता से हुई। उसने आरोपी की बाइक का नंबर नोट कर लिया, जिसके आधार पर आरोपी अकील खान को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार, खान पर पहले से भी आपराधिक मामले दर्ज हैं और अब पूरी घटना की जांच जारी है। इस घटना ने शहर में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं, खासकर ऐसे समय में जब इंदौर अंतरराष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट आयोजन की मेजबानी कर रहा है।
(PTI Inputs)
यह भी पढ़ें:
तीसरे ODI में क्यों नहीं खेल रहे नितीश कुमार रेड्डी? BCCI ने दिया बड़ा अपडेट
कप्तान शुभमन गिल ने करवाई इन 2 प्लेयर्स की वापसी, क्लीन स्वीप से बचने के लिए लिया बड़ा फैसला