
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने लोकल मंथली पास और फास्टैग एनुअल पास की उपलब्धता के संबंध में पारदर्शिता बढ़ाने और जागरूकता पैदा करने के लिए एक नई पहल की शुरुआत की है। एनएचएआई ने अपने रीजनल ऑफिस को निर्देश जारी किए हैं कि वे नेशनल हाईवे पर स्थित सभी टोल प्लाजा पर इन पासों के बारे में सभी जरूरी जानकारी को प्रमुखता से प्रदर्शित करें। इस पहल का उद्देश्य ये सुनिश्चित करना है कि नेशनल हाईवे यूजर्स को लोकल मंथली पास और फास्टैग एनुअल पास सुविधा की उपलब्धता, कीमत और प्रोसेस के बारे में सटीक जानकारी हो।
अंग्रेजी और हिंदी के साथ स्थानीय भाषा में मिलेगी जानकारी
पास से जुड़ी ये जानकारी टोल प्लाजा के एंट्री और एग्जिट पॉइंट, कस्टमर सर्विस वाली सभी जगहों सहित, सभी विजिबल लोकेशन पर साइनेज बोर्डों पर प्रदर्शित की जाएगी। ये साइनेज अंग्रेजी, हिन्दी और/या स्थानीय क्षेत्रीय भाषा में प्रदर्शित किए जाएंगे। एनएचएआई ने अपने रीजनल ऑफिस को 30 दिनों के अंदर टोल प्लाजा पर ये बोर्ड लगाने और ये सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि टोल के बारे में लागू किए गए नियमों के अनुसार सभी साइन बोर्ड दिन और रात में स्पष्ट रूप से दिखाई दें। व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए, ये जानकारी ‘राजमार्गयात्रा’ मोबाइल ऐप और एनएचएआई की संबंधित प्रोजेक्ट वेबसाइटों पर भी अपलोड की जाएगी।
लोकल मंथली पास के लिए किन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत
नेशनल हाईवे यूजर्स अलग-अलग रियायती पासों का लाभ उठा सकते हैं जो यात्रा को आसान और किफायती बनाने के लिए उपलब्ध हैं। इन पासों में टोल प्लाजा के 20 किमी (या जहां लागू हो) के दायरे में रहने वाले प्राइवेट गाड़ियों वाले यात्रियों के लिए ‘लोकल मंथली पास’ सुविधा शामिल है। लोकल मंथली पास का लाभ उठाने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स में आधार कार्ड, गाड़ी की आरसी और आवासीय पते का प्रमाण आदि शामिल हैं, जो सभी टोल प्लाजा पर भी लिस्ट हैं। डॉक्यूमेंट्स के वैरिफिकेशन के बाद मंथली पास टोल प्लाजा हेल्पडेस्क पर जारी किया जाता है।
फास्टैग एनुअल पास के फायदे
इसी तरह, एक साल या 200 टोल प्लाजा क्रॉसिंग की वैलिडिटी वाला फास्टैग एनुअल पास सुविधा सिर्फ कार/जीप/वैन जैसी प्राइवेट गाड़ियों के लिए ही उपलब्ध है। एनुअल पास ‘राजमार्गयात्रा ऐप’ के माध्यम से खरीदा जा सकता है और 3,000 रुपये का एकमुश्त फीस अदा करने के बाद गाड़ी से लिंक वैलिड फास्टैग पर डिजिटली एक्टिव हो जाता है। ये एनुअल पास पूरे देश के नेशनल हाईवे और एक्सप्रेसवे पर लगभग 1,150 टोल प्लाजा पर मान्य है।