
बिग बॉस 19
बिग बॉस 19 में ये हफ्ता काफी ट्विस्ट और टर्न्स से भरा रहा। ऐसे में हर किसी को इस वीकेंड का वार का इंतजार था, जो आज जाकर खत्म हुआ। इस वीकेंड का वार में सलमान खान ने एक तरफ जहां मृदुल तिवारी को उनके बचकाने गेम को लेकर फटकार लगाई तो वहीं तान्या मित्तल की जमकर तारीफ की। इसी के साथ सुपरस्टार ने मालती चाहर के एटीट्यूड को लेकर सवाल खड़े किए और उन्हें उनके डबल स्टैंडर्ड्स को लेकर फटकार लगाई। एपिसोड के दौरान अभिषेक बजाज भी काफी चिंता में नजर आए। एक्टर को इस बात का डर सता रहा है कि कहीं वाइल्डकार्ड के तौर पर शो में उनकी एक्स वाइफ एंट्री ना ले लें।
मृदुल-मालती को पड़ी फटकार
सलमान खान ने वीकेंड का वार में मृदुल तिवारी को जमकर फटकार लगाई और उन पर तान्या की बातों को तोड़-मरोड़कर घरवालों के सामने पेश करने का आरोप लगाया। उन्होंने मृदुल से पूछा कि उन्हें गेम समझ आया या नहीं। इसके बाद सलमान खान ने मालती चाहर को भी निशाने पर लिया और कहा कि पहले तो वह किसी भी झगड़े में घुस जाती हैं, लेकिन जब उन पर जवाबी हमला होता है तो वह पीठ दिखाकर भाग जाती हैं। इसी के साथ सुपरस्टार ने नीलम और तान्या की दोस्ती टूटने का भी मुद्दा उठाया।
तान्या-नीलम की दोस्ती पर सवाल
सलमान खान, अशनूर, अभिषेक और फरहाना से बात करते हैं और अशनूर से पूछते हैं कि आखिर उन्हें फरहाना और अभिषेक के बात करने से क्या समस्या है। इसके बाद सलमान खान नीलम से बात करते हैं और उनसे पूछते हैं कि आखिर उन्हें इस बात का बुरा क्यों लग रहा है कि तान्या फरहाना से बात कर रही हैं। सलमान खान ने नेहल पर भी सवाल उठाए और पूछा कि वह तान्या और नीलम की दोस्ती पर सवाल क्यों खड़े कर रही हैं।
घरवालों के फैसले पर सवाल उठाए
इसके बाद सलमान खान, मृदुल को कैप्टन बनाए जाने के घरवालों के फैसले पर सवाल खड़े करते हैं और पूछते हैं कि आखिर उन्होंने मृदुल को कैप्टन क्यों बनाया। सभी घरवालों ने अपने-अपने कारण दिए, लेकिन सलमान खान का कहना है कि सभी को मृदुल आसान ऑप्शन लगते हैं, इसीलिए सबने मिलकर मृदुल को कैप्टन चुना है। घरवालों को समझाने के बाद सलमान खान तो चले गए, लेकिन सभी घरवाले जरूर आपस में भिड़ गए। कुनिका सदानंद और गौरव खन्ना के बीच भी इसे लेकर बहस शुरू हो गई।
घर में तीसरी वाइल्ड कार्ड एंट्री
सलमान खान जाने से पहले घरवालों को बताते हैं कि घर में एक और वाइल्ड कार्ड एंट्री होने वाली है और इस बात से अभिषेक बजाज की टेंशन बढ़ जाती है। अभिषेक, अशनूर से बात करते हुए इस बात की आशंका जाहिर करते हैं कि शायद उनकी एक्स वाइफ शो में बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री ले सकती हैं। लेकिन, अशनूर उन्हें इस बात को लेकर समझाने की कोशिश करती हैं। दूसरी तरफ प्रणित, मृदुल और गौरव इस बात को लेकर चर्चा करते हैं कि कैसे अब तक अभिषेक ने अपने पास्ट के बारे में बात नहीं की और इसे सीक्रेट ही रखा है।