
तेज प्रताप यादव ने तेजस्वी पर भी साधा निशाना।
पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। दो चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनाव प्रचार को लेकर सभी दल पूरी तैयारी में जुटे हुए हैं। इस बीच राजद से निकाले जाने के बाद तेज प्रताप यादव ने नया दल बना लिया। वहीं अब महुआ सीट पर तेज प्रताप यादव का चुनाव प्रचार जारी है। चुनाव प्रचार के दौरान तेज प्रताप यादव ने कहा कि महुआ सीट पर उनकी टक्कर का कोई नहीं है। उन्होंने महुआ में ही क्रिकेट स्टेडियम बनवाने का भी वादा किया है।
तेजस्वी नहीं हो सकते जननायक
जनशक्ति जनता दल के संस्थापक और महुआ विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार तेज प्रताप यादव ने कहा, “हम महुआ में लगातार दौरा कर रहे हैं। बहुत जबरदस्त प्रतिक्रिया आ रही है। महुआ में मेडिकल कॉलेज प्लस पॉइंट है, हम इंजीनियरिंग कॉलेज देने वाले हैं। हम वहां क्रिकेट स्टेडियम भी बनवाएंगे और भारत-पाकिस्तान का मैच कराएंगे। महुआ में हमारी टक्कर में कोई नहीं है। जेपी, लोहिया, कर्पूरी ठाकुर और लालू प्रसाद यादव समेत अन्य वरिष्ठ नेता ‘जननायक’ हैं। तेजस्वी जननायक नहीं हो सकते। क्योंकि वह मेरे पिता की बदौलत यहां तक पहुंचे हैं। अगर वह अपनी बदौलत यहां आएंगे तो सबसे पहले उन्हें जननायक मैं कहूंगा।”
किसी के साथ नहीं होगा गठबंधन
पीएम मोदी के LED वाले बयान पर तेज प्रताप यादव ने कहा कि एलईडी को हमारी गाड़ी में भी लगी हुई है। वहीं लालटेन युग के अंत पर उन्होंने कहा कि अब किसका क्या होगा वह मैं नहीं बता सकता हूं। हम ना तो लालटेन में हैं और न ही आरजेडी में हैं तो आप लोग हमसे ये सवाल क्यों करते हैं। आरजेडी में पद मिलने को लेकर पूछे गए सवाल पर तेज प्रताप यादव ने कहा कि हम पद के लोभी नहीं हैं। अगर आरजेडी से कोई पद मिलता भी है तो हम सबसे पहले उसको ठुकराने का काम करेंगे। जीतने के बाद गठबंधन करने के सवाल पर तेज प्रताप यादव ने कहा कि मैं कभी किसी के साथ गठबंधन नहीं करूंगा।
यह भी पढ़ें-
‘BJP की गोद में बैठी पकड़ी गई NC’, सज्जाद लोन ने फिर दिया बड़ा बयान; ‘मैच फिक्सिंग’ का आरोप
‘दहेज में महागठबंधन को वोट देकर सरकार बना दो’, सपा सांसद ने बिहार के वोटरों से की अजीब अपील