
रवि दुबे
नितेश तिवारी की अपकमिंग फिल्म ‘रामायण’ खूब सुर्खियां बटोर रही है और अगले साल रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम, साईं पल्लवी सीता, यश रावण और सनी देओल हनुमान की भूमिका में हैं। इस उत्साह को और बढ़ाते हुए अभिनेता रवि दुबे हैं, जो भगवान राम के समर्पित भाई लक्ष्मण की भूमिका निभा रहे हैं, जो 14 साल के वनवास में उनके साथ जाते हैं। चमक और भव्यता से परे इस फिल्म ने इसमें शामिल लोगों को व्यक्तिगत स्तर पर बदल दिया है। दुबे ने बताया कि लक्ष्मण की भूमिका निभाना उनके लिए एक गहन आध्यात्मिक और जीवन बदल देने वाली यात्रा रही है। साथ ही अपने ऑनस्क्रीन बड़े भाई रणबीर कपूर की भी जमकर तारीफ की है।
सरगुन मेहता ने रवि दुबे के किरदार को दिव्य बताया
रवि दुबे की पत्नी, सरगुन मेहता, नितेश तिवारी की ‘रामायण’ में अपने पति को मिली इतनी ख़ास भूमिका के बारे में जानकर सबसे पहले अपनी खुशी ज़ाहिर करने वालों में शामिल थीं।
रणवीर इलाहाबादिया के पॉडकास्ट पर बातचीत में, उन्होंने कहा, “मैं उनके साथ चौदह साल से हूँ, और ऐसा लग रहा है जैसे मेरा वनवास आखिरकार खत्म हो गया है। इतने सालों में, मैं चाहती थी कि वह एक ऐसा किरदार निभाएँ जहाँ लोग उनका वो रूप देख सकें जो मैं देखती हूँ। फ़िलहाल, मैं उन्हें इस किरदार से अलग नहीं कर सकती। वह इतने आध्यात्मिक व्यक्ति हैं कि मेरा मानना है कि उन्होंने इस किरदार को एक दिव्य आह्वान के रूप में स्वीकार किया, न कि सिर्फ़ एक और अभिनय अवसर के रूप में।”
रामायण को लेकर क्या बोले रवि दुबे
रवि द्वारा फिल्म की तुलना एक यज्ञ से करना, जो भक्ति और समर्पण का एक पवित्र अनुष्ठान है, सेट पर मौजूद माहौल को बखूबी दर्शाता है। उन्होंने बताया, मैं 25 सालों से फिल्म के सेट पर हूं, और आमतौर पर वहां काफी अव्यवस्था होती है। लेकिन मैंने कभी किसी सेट को इतनी सहजता से चलते नहीं देखा। सब कुछ घड़ी की सुई की तरह चलता है, एक भी शिफ्ट आगे नहीं बढ़ाई जाती, हर कोई समय का पाबंद, तैयार और पूरी तरह से जहाज के कमांडर के प्रति समर्पित होता है, जो हमारे मामले में नितेश सर हैं।
रणबीर कपूर की तारीफ में बोले रवि
दुबे ने अपने सह-कलाकार रणबीर कपूर की भी गर्मजोशी से प्रशंसा की और उनके व्यक्तित्व का वर्णन किया, चाहे वह स्क्रीन पर हो या स्क्रीन के बाहर। उन्होंने कहा, रणबीर का एक अद्भुत आभामंडल है। वह शांत, शालीन और गहराई से प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने आगे कहा, रणबीर में एक बहुत ही कोमल ऊर्जा है, और मुझे लगता है कि उनसे मिलने वाला हर व्यक्ति यही महसूस करेगा।
रवी दुबे ने अपने व्यक्तिगत परिवर्तन के बारे में खुलकर बात की
दुबे ने बताया कि कैसे इस फिल्म ने उन्हें और इस पर काम करने वाले सभी लोगों को गहराई से बदल दिया है। उन्होंने कहा, उस भूमिका ने मुझे बदल दिया। मुझे इसके साथ न्याय करने के लिए खुद को बदलना पड़ा क्योंकि दर्शक आसानी से बता सकते हैं कि आप कब दिखावा कर रहे हैं। मैंने अपनी दिनचर्या पूरी तरह से बदल दी। वास्तव में, हम सभी ने ऐसा किया, रणबीर कपूर सहित। उन्होंने इस फिल्म के लिए बहुत त्याग किया है। यह किसी यज्ञ जैसा लगता है।
ये भी पढ़ें- लाफ्टर शेफ-3 में होगी इस हसीना की एंट्री, टीवी की दुनिया की है स्टार, इन सितारों के नाम आए सामने
