unnao man suicide video, unnao man stuck in water hyacinth- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV
शख्स को बाहर निकालता युवक।

Viral Video: ‘आसमान से गिरे खजूर में अटके…’ ये कहावत तो आपने कई बार सुनी होगी। हाल ही में इस कहावत को चरितार्थ करता एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। ये वीडियो उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले से सामने आया है। इसमें दिखाया गया है एक शख्स खुदकुशी करने के लिए नदी में कूदा मगर छलांग लगाते ही वो जलकुंभी में जा फंसा। दरअसल, एफ 84 थाना क्षेत्र से निकलने वाली कल्यानी नदी में आत्महत्या के इरादे से युवक नदी में कूदा था। जलकुंभी में फंसने के बाद जब उसने आवाज लगाई तो राहगीरों की भीड़ जमा हो गई जिसके बाद उसे रेस्क्यू कर बचाया गया। 

खुदकुशी करने का दावा 

उन्नाव जिले के एफ 84 थाना क्षेत्र के तालिबपुर कल्याणी नदी में कूदे युवक की पहचान इलाके में रहने वाले सुरेश पुत्र रोहन 35 वर्ष के रुप में हुई है। दावा है कि, युवक पारिवारिक मुश्किलों के चलते काफी समय से मासिक तनाव में चल रहा था। इसी  वजह से  युवक ने नदी में कूद आत्महत्या करने का मन बना लिया लेकिन नदी पानी कम होने के वजह से नदी में बड़ी तादाद में जलकुंभी का जमाव था जिसकी वजह से युवक नदी के अंदर ना जाकर नदी के ऊपर जमा जलकुंभी में फंस गया। नदी पर बने पुल से निकल रहे राहगीरों ने युवक को नदी की जलकुंभी में फंसता देखा तो चीख-पुकार मच गई।

रेस्कयू कर बचाई गई जान 

युवक को जलकुंभी में धंसते देख ग्रामीणों ने युवक को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। एक अन्य युवक ने अपनी जान को जोखिम में डाल रस्सी की मदद से पहले खुद को बांधकर अंदर छलांग लगाई और फिर नीचे उतरकर युवक को बांधा। इसके बाद पुल पर खड़े ग्रामीणों ने दोनों युवकों को रेस्क्यू कर ऊपर को ओर खींचकर नदी से बाहर निकाल लिया। काफी देर नदी में फंसे रहने से युवक की हालत खराब हो गई थी जिसे बाद में नजदीकी प्राथमिकता स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। बहरहाल, इस घटना वीडियो वायरल होते ही हर कोई ग्रामीणों के सहयोग और उनकी बहादुरी की प्रशंसा कर रहा है।  

(उन्नाव से नवीन सिंह की रिपोर्ट)


नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।

ये भी पढ़ें-

दावत में खाना परोसने की ये ट्रिक सीख ली तो फिर नहीं होगी थकान, Viral Video देख हैरान हो जाएंगे 

 

डोगेश भाई गए काम से ! आज पक्का होगी इनकी कुटाई, Viral Video में क्यूटनेस देख दिल हार बैठेंगे 

 

  





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version