indian railway video, train ka video, train ka funny video, railway viral video, man convert train t- India TV Hindi
Image Source : IG/@MR.VISHAL_SHARMA_
ट्रेन के टॉयलेट को बना दिया बेडरूम।

Train Ka Video: भारत में त्योहारों का सीजन आते ही लोग सार्वजनिक परिवहन साधनों में लोगों की भीड़ दिखने लगती है। त्योहार में परिवार संग खुशियां मनाने के लिए लोग येन केन प्रकारेण अपने घर जाते हैं। इस दौरान यात्रियों को खिड़की से लटकते, बसों की छत पर चढ़ते और ट्रेन के गेट पर लदते हुए भी देखा जाता है। सुदूर क्षेत्रों में रहने वाले लोग बड़ी मुश्किल से सफर करते हुए घर तो पहुंच जाते हैं मगर जो संघर्ष उनको करना पड़ता है वो कई बार सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन जाता है। ऐसे ही एक शख्स की मजबूरी के देख सोशल मीडिया यूजर्स दो धड़ों में बंट गए हैं। दरअसल, एक व्लॉगर ने अपने व्लॉग में दिखाया है कि कैसे त्योहार पर घर जाने के लिए एक शख्स ने ट्रेन के टॉयलेट में ही कमरा बना लिया।

इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया वीडियो 

इंस्टाग्राम पर वीडियो को @mr.vishal_sharma_ नामक हैंडल से शेयर किया गया है। वीडियो में एक व्यक्ति ट्रेन के टॉयलेट को बंद कर पूरे क्यूबिकल में आराम से लेटा हुआ दिखाई दे रहा है और उसके चारों ओर उसकी जरूरी चीजें हैं। वह वॉशरूम की खिड़की से एक फोल्डिंग पलंग भी पकड़े हुए है।  व्लॉगर कहता है कि, ‘भाई ने वॉशरूम को बेडरूम बना दिया।’ फिर वह उस आदमी से दिखाई दे रहे सामान के ढेर के बारे में पूछता है,’ये पूरे घर का सामान है?’ इस पर यात्री बेपरवाही से जवाब देता है, ‘हां।’ ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है और इंस्टाग्राम पर 780,000 से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

यूजर्स ने दी मिली-जुली प्रतिक्रिया 

इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स ने मिली-जुली प्रतिक्रिया दी है। कुछ यूजर्स ने सार्वजनिक स्वच्छता और साझा सुविधाओं के दुरुपयोग पर चिंता जताई। एक यूज़र ने लिखा कि, ‘वह यात्रा का असली मज़ा ले रहा है जबकि दूसरे खड़े होने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।’ दूसरे ने लिखा कि,  ‘अधिकारियों को उसे अगले स्टेशन पर उतारना होगा।’ तीसरे यूजर ने लिखा कि ‘जहां सब लोग लटक के जा रहे हैं वहीं ये सो के जा रहा है।’ वहीं, एक अन्य ने लिखा कि, ‘फिर बोलते हैं सरकार बर्बाद ट्रेन देती है जबकि लोग बर्बाद खुद कर देते हैं।’ इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर भारतीय रेलगाड़ियों की स्थिति, जगह की कमी और यात्रियों द्वारा सार्वजनिक संपत्ति के प्रति अनादर को लेकर बहस छेड़ दी है। रेलवे अधिकारियों ने अभी तक कोई प्रतिक्रिया जारी नहीं की है, लेकिन वीडियो से ट्रेन प्रबंधन और यात्रियों के व्यवहार, विशेषकर भीड़भाड़ वाली यात्रा अवधि के दौरान, दोनों पर सवाल उठते हैं।


नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।

ये भी पढ़ें-

आसमान से गिरे खजूर में अटके! खुदकुशी करने के लिए नदी में कूदा शख्स मगर हुआ कुछ ऐसा कि Viral हो गया Video

 

डोगेश भाई गए काम से ! आज पक्का होगी इनकी कुटाई, Viral Video में क्यूटनेस देख दिल हार बैठेंगे 

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version