Instagram Reels- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO
इंस्टाग्राम रील्स

आजकल इंस्टाग्राम पर रील्स स्क्रॉल करते हुए आपको हर दूसरा शख्स आसपास दिखाई दे जाएगा। इंस्टाग्राम की रील्स का चस्का है ही ऐसा कि इससे क्या आम-क्या खास कोई भी अछूता नहीं रह पाता है। हालांकि इस रील्स स्क्रॉलिंग में एक दिक्कत ये थी कि जो रील आपने एक बार देख ली, अगर उससे आगे आप निकल गए तो वो रील आप फिर नहीं ढूंढ पाते थे। यूजर्स की इसी परेशानी को दूर करने और उनके इंस्टा एक्सपीरिएंस को और मजेदार बनाने के लिए इंस्टाग्राम एक धांसू फीचर लेकर आया है। अब से आप देखी हुई रील्स को फिर से देख पाएंगे क्योंकि इंस्टाग्राम ने रील्स में भी लेटेस्ट फीचर के तहत वॉच हिस्ट्री का फीचर लॉन्च कर दिया है।

इंस्टाग्राम के सीईओ ने दी नए फीचर की जानकारी

इंस्टाग्राम के सीईओ एडम मोसेरी ने इस बारे में जानकारी शेयर की है जिसमें उन्होंने बताया है कि अब से इंस्टाग्राम में रील्स के लिए वॉच हिस्ट्री का नया फीचर आ गया है। एक वीडियो जारी करके उन्होंने इस बात की जानकारी दी है और इसमें उन्होंने कहा है कि “उम्मीद है कि अब से आप लोग वो चीजें खोज पाएंगे जो आप लोग पहले नहीं ढूंढ पा रहे थे और आपको आसानी होगी”… जैसे ही एडम मोसेरी ने इस फीचर की जानकारी दी इंस्टाग्राम यूजर्स ने उन्हें जी भरकर थैंक्यू कहना शुरू कर दिया और पॉजिटिव कमेंट्स की बौछार कर दी।

कैसे मिलेगा आपको ये फीचर

आपको ये फीचर इंस्टाग्राम पर जाकर Settings > Your activity > Watch history में जाकर मिल जाएगा. यानी पहले आप इंस्टाग्राम खोलें फिर सेटिंग्स में जाकर योर एक्टिविटी में जाएं और वहां आपको वॉच हिस्ट्री का फीचर मिल जाएगा जिसमें आपकी पुरानी देखी हुई सभी रील्स को आप देख सकेंगे।

क्यों जरूरत पड़ी इस फीचर की

इंस्टाग्राम पर रील देखते हुए जब आपको कोई कॉल आए या आप ऐप रीफ्रेश कर लें या किसी और जगह टैप कर लें तो आपकी रील हट जाती थी और दूसरी रील-वीडियो या फोटो सामने आ जाती थी। इस बात की शिकायत करोड़ों यूजर्स को थी और लंबे समय से उनकी मांग थी कि ऐसा कुछ हो जिससे वो अपने खोई हुई रील्स को फिर से देख सकें, लिहाजा अब इंस्टाग्राम की सपोर्ट और टेक टीम ने इसका समाधान खोज लिया है।

यह भी पढ़ें

Lava Agni 4 5G की लॉन्चिंग से पहले ही बड़ी खबर; कीमत, बैटरी-कैमरा से लेकर सब जानें





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version