
हैरी ब्रूक
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 223 रन बनाए हैं। इंग्लैंड के लिए हैरी ब्रूक और जेमी ओवरटन को छोड़कर बाकी सभी बल्लेबाजों ने बहुत ही खराब प्रदर्शन किया। लेकिन ब्रूक के शतक की बदौलत टीम सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाई।
इंग्लैंड की शुरुआत रही खराब
इंग्लैंड की शुरुआत बहुत ही खराब रही, जब जेमी स्मिथ बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इसके बाद बेन डकेट, जो रूट और जैकब बेथल भी कमाल नहीं कर पाए। इंग्लैंड ने 10 रनों पर ही अपने चार अहम बल्लेबाज गंवा दिए थे। ऐसे में लग रहा था कि इंग्लैंड की टीम बहुत ही कम स्कोर पर सिमट जाएगी, लेकिन इंग्लैंड के कप्तान हैरी ब्रूक कुछ और ही सोचकर मैदान में आए थे। उन्होंने धमाकेदार बल्लेबाजी की और न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को बिल्कुल नहीं बख्शा।
हैरी ब्रूक ने ठोका दमदार शतक
हैरी ब्रूक ने 101 गेंदों में कुल 135 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और 11 छक्के शामिल रहे। ब्रूक ने रन बनाते समय बिल्कुल भी हड़बड़ी नहीं दिखाई और सधे अंदाज में धमाकेदार शतक जड़ दिया। उनकी वजह से ही इंग्लैंड की टीम सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाई। एक तरफ लगातार विकेट गिर रहे थे। वहीं ब्रूक क्रीज के एक छोर पर टिके रहे।
ब्रूक ने तोड़ा रॉबिन स्मिथ का रिकॉर्ड
इंग्लैंड की पूरी टीम 223 रन ही बना पाई, जिसमें से हैरी ब्रूक ने कुल 135 रन बनाए। यानी उन्होंने इंग्लैंड की पारी के 60.53% रन अकेले बनाए, जो इंग्लैंड के लिए एक रिकॉर्ड है। ब्रूक ने रॉबिन स्मिथ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। 1993 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच में इंग्लैंड ने पारी में 277 रन बनाए थे, तब रॉबिन स्मिथ ने इंग्लैंड के लिए पारी के 60.28% रन अकेले बनाए और उन्होंने 167 रनों की पारी खेली थी। अब ब्रूक इंग्लैंड के लिए एक वनडे पारी में सर्वाधिक प्रतिशत के रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं और उन्होंने 32 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
यह भी पढ़ें:
इन 4 टीमों के बीच होगी सेमीफाइनल में टक्कर, इतने बजे से शुरू होंगे मैच; जानें पूरा शेड्यूल
विराट कोहली ने दुनिया के सभी बल्लेबाजों को छोड़ा पीछे, ODI क्रिकेट में सचिन भी नहीं बच पाए