Shiva temple- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT
प्राचीन शिव मंदिर में तोड़फोड़

भिंड: मध्य प्रदेश के भिंड जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक प्राचीन शिव मंदिर में खजाने की खोज के तहत तोड़फोड़ की गई है। इसके अलावा मंदिर में लगी नंदी की मूर्ति को भी उखाड़कर फेंक दिया गया है। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है।

क्या है पूरा मामला? 

भिंड जिले के मौ थाना क्षेत्र में स्थित रतवा गांव में ऐतिहासिक दधीश्वर शिव मंदिर में कुछ लोगों द्वारा तोड़फोड़ कर नंदी की प्रतिमा को उखाड़कर एक ओर फेंक दिया गया और उसके नीचे खुदाई की गई। बताया जा रहा है कि खजाने की खोज में तोड़फोड़ की गई है। मंदिर में तोड़फोड़ की इस घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश है, मंदिर पुजारी की फरियाद पर मौ थाना पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने की धारा 299 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। 

दरअसल मौ थाना इलाके में जंगल में पहाड़ियों के बीच 1400 साल पुराना 11वीं शताब्दी पृथ्वीराज काल का दधीश्वर मंदिर स्थित है। मंदिर में विशाल शिवलिंग और नंदी की प्रतिमा स्थापित है। रतवा गांव के ही रहने वाले राधा कृष्णा दुबे नित्य प्रति सुबह शाम पूजा करने मंदिर जाते थे। 

सुबह मंदिर के दरवाजे खुलते ही हुआ हंगामा

शाम को जब वह पूजा करने गए तो सब कुछ ठीक-ठाक था। लेकिन सुबह जब उन्होंने मंदिर के दरवाजे खोले तो उनके होश उड़ गए। मंदिर में विशालकाय नंदी की प्रतिमा उखड़ी पड़ी थी और वहां पर 10 फुट  से ज्यादा गहरा गड्ढा था। ऐसे में उन्होंने अन्य लोगों को इसकी सूचना दी। लोगों का कहना है कि खजाना खोजने वाले असमाजिक़ तत्वों ने नंदी की प्रतिमा को खंडित किया है। 

पुजारी राधा कृष्ण की फरियाद पर मौ थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने की धारा 299 के तहत मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है। दो महीने पहले भी नंदी को अपने स्थान से हटाने की कोशिश की गई थी, लेकिन मामले को पहले हल्का समझकर शिकायत दर्ज नहीं कराई गई थी। अब स्थानीय निवासियों द्वारा नंदी प्रतिमा को दोबारा यथास्थान स्थापित कर सोमवार को विधि विधान से जलाभिषेक कर प्रतिष्ठित किया जाएगा। (इनपुट: परानिधेश भारद्वाज)





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version