
जीआरपी ने तीन लोगों की बचाई जान।
बस्ती: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म एक पर एक बड़ी घटना होते-होते रह गई। यहां एक नहीं बल्कि तीन-तीन यात्री चोटिल होने से बच गए। हालांकि जीआरपी की तत्परता दिखाते हुए इन तीनों की जान जाते-जाते बचा ली। दरअसल, छपरा एक्सप्रेस बस्ती रेलवे स्टेशन पर रुकी हुई थी। इसी दौरान यात्री ट्रेन में घुसने के लिए धक्का-मुक्की करने लगे। एक यात्री ट्रेन पर चढ़ ही रहा था कि तभी यात्री का सामान भारी होने की वजह से वो अपना संतुलन खो बैठा। इसी दौरान पिता को गिरता देख उनकी दो बेटियां भी उन्हें बचाने के लिए हड़बड़ी में कूद पड़ी। घटना जैसे ही हुई जीआरपी प्रभारी ने अपने सिपाहियों के साथ तत्परता दिखाते हुए तीनों को खींचकर चलती ट्रेन से अपनी ओर खींचा, जिससे तीनों की जान बच गई।
प्लेटफार्म नंबर एक पर हुआ हादसा
बस्ती के प्लेटफार्म नंबर एक पर जैसे ही ट्रेन आई तो लोग ट्रेन में चढ़ने लगे। इस दौरान ओमप्रकाश त्रिपाठी नाम का यात्री, अपनी दो बेटियों के साथ ट्रेन में चढ़ने लगा। पहले उसकी दोनों बेटियां ट्रेन में चढ़ गई। उनके बाद ओमप्रकाश भी अपने सामान के साथ ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहा था। हालांकि सामान भारी होने की वजह से यात्री ट्रेन में नहीं चढ़ सका और प्लेटफार्म पर गिर गया। इसी बीच ट्रेन भी चल पड़ी।
तीन लोगों की बची जान
घटना के बाद पिता को गिरता देख दोनों बेटियां उन्हें बचाने के लिए हड़बड़ी में ट्रेन से कूद गईं। जैसे ही यह घटना सामने आई तो तत्परता दिखाते हुए जीआरपी प्रभारी पंकज यादव अपने सिपाहियों के साथ तीनों को ट्रेन की चपेट में आने से पहले अपनी ओर खींच लिया। जीआरपी की तत्परता की वजह से तीनों यात्री ट्रेन की चपेट में आने से बाल-बाल बच गए। इसके बाद ट्रेन को फिर एक बार रुकवाया गया और यात्रियों को सकुशल ट्रेन से उनके गंतव्य स्थान को रवाना किया गया। (इनपुट- कमलेश सिंह)
यह भी पढ़ें-
भारत के इस राज्य में तड़के भूकंप से हिली धरती, महज 5 किमी थी गहराई
सतारा: महिला डॉक्टर के सुसाइड मामले में दूसरा आरोपी भी गिरफ्तार, रेप का था आरोपी