
बाबर आजम
पाकिस्तान की टीम अपने घर पर साउथ अफ्रीका की मेजबानी कर रही है, जिसमें दोनों टीमों के बीच हाल में खत्म हुई 2 मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर रही। अब पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच 28 अक्टूबर से तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी, जिसका पहला मैच रावलपिंडी के मैदान पर खेला जाएगा। इस मैच में सभी की नजरें पाकिस्तानी टीम की प्लेइंग 11 पर टिकी हुई है, क्योंकि उसमें लंबे समय के बाद बाबर आजम की वापसी देखने को मिलेगी, जिनकी बैटिंग पोजीशन को लेकर सीरीज शुरू होने से ठीक एक दिन पहले पाकिस्तानी टीम के लिमिटेड ओवर्स के हेड कोच माइक हेसन का बड़ा बयान सामने आया है।
फखर जमान के बाहर होने से मिला बाबर आजम को मौका, बदलेगी बैटिंग पोजीशन
बाबर आजम पाकिस्तानी टी20 स्क्वाड में लगभग एक साल के बाद वापसी कर रहे हैं, जिसमें उन्हें फखर जमान के बाहर से होने से ये मौका मिला है। एशिया कप 2025 में फखर जमान का प्रदर्शन उम्मीद के अनुसार नहीं था, जिसमें उन्हें इस सीरीज के लिए ब्रेक देने का फैसला लिया गया ताकि वह घरेलू क्रिकेट में खेलकर अपनी तकनीक में सुधार कर सके। माइक हेसन ने बाबर आजम की बैटिंग पोजीशन को लेकर साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने पहले टी20 मैच से एक दिन पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि बाबर के पास जिस तरह का अनुभव है उससे उनके लिए नंबर-3 की पोजीशन काफी बेहतर रहेगी। उनके लिए ये भूमिका थोड़ी नई जरूर होगी क्योंकि इससे पहले वह ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर खेल रहे थे। बाबर के नंबर-3 पर खेलने से हमारे पास टॉप ऑर्डर में एक प्लेयर को भी आजमाने का मौका मिलेगा। मुझे उम्मीद है कि बाबर नंबर-3 पर बेहतर प्रदर्शन करेंगे।
नंबर-3 पर बाबर आजम का ऐसा रहा है प्रदर्शन
टी20 इंटरनेशनल में बाबर आजम पहले भी नंबर-3 की पोजीशन पर बल्लेबाजी कर चुके हैं, जिसमें उन्होंने अपनी 121 टी20 इंटरनेशनल पारियों में कुल 32 पारियों में नंबर-3 की पोजीशन पर बल्लेबाजी की है। बाबर ने इस दौरान 44.85 के औसत से 1166 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से 11 अर्धशतकीय पारियां भी देखने को मिली हैं। बाबर का इस बैटिंग पोजीशन पर स्ट्राइक रेट को लेकर बात की जाए तो वह 127.85 का रहा है।
ये भी पढ़ें
T20I क्रिकेट में भारत का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पलड़ा भारी, टीम इंडिया जीत चुकी इतने मैच
श्रेयस अय्यर की अब कैसी है हालत? पसलियों में लगी थी चोट; पिछले कई दिनों से ICU में भर्ती