Abhishek Bajaj And Ashnoor Kaur- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM@JIOHOTSTARREALITY
अभिषेक बजाज और अशनूर कौर

बिग बॉस-19 अपने चरम पर है और लगभग 1 महीने इसके फिनाले में बचे हैं। बीते रोज घर से बसीर अली और नेहल चुडास्मा का डबल इविक्शन देखने को मिला था। साथ ही अब सोमवार को एक नया एपिसोड आया है जिसमें अभिषक बजाज और अशनूर कौर को जोरदार फटकार मिली है। इतना ही नहीं बिग बॉस ने न केवल दोनों को जमकर डांटा है बल्कि इस हफ्ते के इविक्शन के लिए भी नॉमिनेट किया है। आइये जानते हैं कि दोनों ने स्विमिंग पूल में ऐसी क्या हरकत की कि बवाल मच गया। 

पूल में तोड़े बिग बॉस के घर के नियम

दरअसल बीते रोज वीकेंड के वॉर में 2 कंटेस्टेंट्स घर से बेघर हुए। बाद में अशनूर और अभिषेक जो घर में अब तक सबसे अच्छे दोस्त हैं। दोनों स्वमिंग पूल में नहा रहे थे। बिग बॉस के घर में बिना माइक के रहना नियम नहीं है। हमेशा आपको माइक पहनना पड़ता है। लेकिन स्विमिंग पूल में माइक नहीं पहना जा सकता। दोनों नहाते समय बात कर रहे थे और बिना माइक के कुछ समय के लिए बात करते रहे। इतना ही नहीं दोनों ने फुस्फुसा के बात की। जब ये सब बिग बॉस ने देखा तो दोनों को चेतावनी दी गई लेकिन इसके बाद भी दोनों ने इसे सीरियसली नहीं लिया। दोनों फिर भी बात करते रहे। इस दौरान गौरव खन्ना ने भी उन्हें आवाज दी कि वाशरूम खाली हो गई है और नहा लो। बिग बॉस की चेतावनी के बाद भी दोनों ने इसे नजरअंदाज किया था। 

बिग बॉस की पड़ी फटकार और हुए नॉमिनेट

आज के प्रीमियर में सोमवार को बिग बॉस ने अशनूर और अभिषेक को जोरदार फटकार लगाई है। साथ ही घर के दूसरे कंटेस्टेंट्स ने भी इसे सही ठहराया है और आगे से नियम नहीं तोड़ने की भी बात कही है। साथ ही बिग बॉस ने एक गेम खेल दिया है। बिग बॉस ने अभिषेक और अशनूर को छोड़कर पूरे घर को बाहर होने के लिए नॉमिनेट कर दिया है।  

दोनों पर लगते हैं प्रेमी जोड़े के आरोप

बता दें कि अभिषेक बजाज और अशनूर दोनों ही लंबे समय से दोस्त हैं। दोनों बिग बॉस-19 में शुरू से ही करीब रहे हैं। दोनों के रिश्ते पर लोगों ने खूब बात भी की है। साथ ही लोगों ने इसका भी अंदाजा लगाया था कि अभिषेक प्यार में पड़े हैं और अशनूर इस बात को सीरियस नहीं लेती हैं।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version