
प्रार्थना बेहेरे के पिता की हुई मौत
मशहूर एक्ट्रेस प्रार्थना बेहेरे, जो हिट टीवी धारावाहिक ‘पवित्र रिश्ता’ में अंकिता लोखंडे की ऑन-स्क्रीन बहन वैशाली के किरदार के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने 14 अक्टूबर, 2025 को एक सड़क दुर्घटना में अपने पिता को खो दिया था। उनके दुखद निधन के कुछ दिनों बाद एक्ट्रेस ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए एक भावुक नोट लिखा, जिसमें उन्होंने बताया कि उनके जाने के बाद जिंदगी मानो ठहर सी गई हो। उनका ये भावुक पोस्ट सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।
पिता की मौत बाद टूट गई प्रार्थना बेहेरे
अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर उनकी तस्वीर शेयर करते हुए प्रार्थना ने मराठी में लिखा, ‘आपकी हंसी आज भी हमारे कानों में गूंजती है… आपका आत्मविश्वास हमें शक्ति देता रहता है और आपके जीवन ने हमें सिखाया कि खुशी परिस्थितियों से नहीं, बल्कि नजरिए से होती है। आपकी ईमानदारी, निस्वार्थता और लोगों के प्रति बिना शर्त प्यार ने हमें इंसानियत का असली मतलब सिखाया। आपने हमें दिखाया कि दूसरों की मदद करना ही संतुष्टि का असली स्रोत है। हालांकि अब आप हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन आपकी आवाज और आपके गीत हमें हर दिन हिम्मत देते हैं।’
प्रार्थना बेहेरे हुई भावुक
इसके अलावा, एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे उनके पिता के अचानक निधन ने उनके दिल को गहराई से झकझोर दिया है। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले तक तो सब कुछ सामान्य लग रहा था, लेकिन उनके असमय चले जाने से उन्हें गहरा सदमा पहुंचा है। उन्होंने आगे कहा कि उनकी यादें हर पल उनके साथ रहेंगी। एक्ट्रेस ने लिखा, ‘मैं यह सुनिश्चित करूंगी कि तुम्हें मेरी आंखों में आंसू कभी न दिखें क्योंकि मैं तुम्हें भी इनसे धुंधला नहीं देखना चाहती। तुम्हारी मुस्कान ने मेरे दिल में हमेशा के लिए जगह बना ली है और मैं इसे जिंदा रखने की जिम्मेदारी लेगी। चिंता मत करो… मैं बहुत मजबूत हूं क्योंकि मुझे पता है कि भले ही आप मेरे पीछे न हो, लेकिन हमेशा मेरे साथ हो।’
कैंसर ने ली इस टीवी एक्ट्रेस की जान
इस साल की शुरुआत में प्रार्थना की ‘पवित्र रिश्ता’ की सह-कलाकार प्रिया मराठे, जिन्हें वर्षा के किरदार के लिए जाना जाता था। उनका 38 साल की उम्र में मुंबई के मीरा रोड स्थित उनके आवास पर निधन हो गया था। वह पिछले एक साल से कैंसर से जूझ रही थीं।
ये भी पढे़ं-
हुमा कुरैशी की वो धांसू सीरीज, जिसका नया सीजन ओटीटी पर करेगा धमाका, ‘महारानी’ का फिर होगा भौकाल
115 करोड़ रुपये की फिल्म को बनने में लगे नौ साल, कमाए सिर्फ 43 करोड़, महा फ्लॉप का लगा ठप्पा