Zakir Naik- India TV Hindi
Image Source : PTI
Zakir Naik

Zakir Naik Bangladesh Visit: बांग्लादेश भारत से भागे हुए कट्टरपंथी जाकिर नाइक को अपनी गोद में बिठाने की तैयारी कर रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, अगले महीने जाकिर नाइक बांग्लादेश का दौरा करने वाला है। ये वही जाकिर नाइक है जिसपर कभी बांग्लादेश की राजधानी ढाका में आतंकी हमले में हाथ होने का आरोप लगा था। कहा जा रहा है कि बांग्लादेश की अंतरिम सरकार जाकिर नाइक के स्वागत को बेकरार है। जाकिर नाइक भारत का वांटेड है जो फिलहाल भागकर मलेशिया में रह रहा है।

भारत के खिलाफ है बांग्लादेश का कदम

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुखिया यूनुस का यह कदम भारत के खिलाफ है क्योंकि जाकिर नाइक को भारत अपराधी मानता है। जाकिर नाइक को लेकर पूरे कार्यक्रम के ऑर्गनाइजर का कहना है कि इस दौरे के लिए ना सिर्फ सरकार की अनुमति है बल्कि अधिकारी इसमें मदद भी कर रहे हैं। जाकिर नाइक का दौरा 28 नवंबर से 20 दिसंबर 2025 तक चलेगा। यहां भी ये कट्टरपंथी कट्टरपंथ की बातें करेगा और शांति पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस बैठकर तालियां बजाएंगे।

पाकिस्तान भी गया था जाकिर नाइक

इस बीच आपको यह भी बता दें कि, 2016 में ढाका के होली आर्टिसन बेकरी में हुए आतंकी हमले के बाद जाकिर नाइक पर बांग्लादेश में प्रतिबंध लगा दिया गया था। इस हमले में इस्लामी समूह जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (JMB) ने 9 इतालवी, 7 जापानी, एक अमेरिकी और एक भारतीय सहित 20 लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी थी। इससे पहले जाकिर नाइक इसी साल फरवरी में पाकिस्तान की भी यात्रा कर चुका है।

शेख हसीना ने लगाया था प्रतिबंध

ढाका आतंकी हमले में नाम आने के बाद तत्कालीन शेख हसीना सरकार ने जाकिर नाइक के बांग्लादेश आने पर प्रतिबंध लगा दिया था। जांच में पता चला था कि जिन लोगों ने आतंकी हमला किया था, उनमें से 2 जाकिर नाइक का कट्टर फॉलोवर्स थे और सोशल मीडिया पर उसे फॉलो करते थे। उस समय जाकिर नाइक के फेसबुक पर 1.4 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर्स थे, जिनमें से लगभग 40 लाख फॉलोअर्स अकेले बांग्लादेश से थे।

भारत का भगोड़ा है जाकिर नाइक

भारत में जाकिर नाइक पर आतंकी फंडिंग और नफरत फैलाने के आरोप हैं। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने उसके खिलाफ गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम – UAPA के तहत मामला दर्ज किया हुआ है। भारत ने कई बार मलेशिया से जाकिर नाइक के प्रत्यर्पण की मांग की है, लेकिन कुआलालंपुर ने अभी तक सार्थक कदम नहीं उठाए हैं। 

यह भी पढ़ें:

पाकिस्तानी सैनिकों पर कहर बनकर टूटे बलूच विद्रोही, 3 जवानों की मौत; कई घायल

अमेरिका अपने इस पड़ोसी देश के खिलाफ कर रहा है जंग की तैयारी? तैनात किया एक और युद्धपोत

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version