
अभिषेक शर्मा
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के खत्म होने के बाद अब दोनों टीमों के बीच में 29 अक्टूबर से 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी, जिसका पहला मुकाबला कैनबरा के मनुका ओवल मैदान पर खेला जाएगा। इस सीरीज में दोनों टीमों की नजरें अगले साल की शुरुआत में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों पर रहने वाली है। एशिया कप 2025 में टीम इंडिया ने सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में काफी शानदार खेल दिखाया था, जिसमें सबसे ज्यादा चर्चा बाएं हाथ के ओपनिंग बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के प्रदर्शन को लेकर देखने को मिली थी। वहीं अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में भी अभिषेक के प्रदर्शन पर सभी की नजरें रहने वाली हैं, जिसमें उनके पास विराट कोहली के एक बड़े रिकॉर्ड को तोड़ने का भी मौका रहेगा।
अभिषेक अपने 1000 टी20 इंटरनेशनल रन से सिर्फ 151 रन दूर
टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू करने के बाद से अभी तक अभिषेक शर्मा का बल्ले से काफी शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है, जिसमें उन्होंने सिर्फ 24 मैचों की 23 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 36.91 के औसत से 849 रन बना चुके हैं। ऐसे में उन्हें अपने 1000 टी20 इंटरनेशनल रन पूरे करने के लिए सिर्फ 151 रन दूर हैं, अभिषेक यदि अगली तीन पारियों में ये अपने 1000 रनों का आंकड़ा पूरा करने में कामयाब होते हैं तो वह टी20 इंटरनेशनल में सबसे कम पारियों में इस मुकाम तक पहुंचने वाले भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे। इस मामले में अभी ये रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम पर है जिन्होंने 27 पारियों में अपने 1000 टी20 इंटरनेशनल रन पूरे किए थे।
एशिया कप में अभिषेक ने बनाए थे 300 से अधिक रन
अभिषेक शर्मा का एशिया कप 2025 में बल्ले से काफी शानदार प्रदर्शन देखने को मिला था, जिसमें उन्होंने 6 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए लगभग 44 के औसत से 314 रन बनाए थे, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 200 के करीब का देखने को मिला था। साल 2025 में अभिषेक शर्मा के प्रदर्शन को देखा जाए तो वह अब तक काफी बेहतरीन देखने को मिला है। अभिषेक ने 12 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 49.41 के औसत से 593 रन बना चुके हैं, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 200 से अधिक का देखने को मिला है, जिसमें उनके बल्ले से 41 छक्के और 56 चौके देखने को मिले हैं।
ये भी पढ़ें
T20I क्रिकेट में भारत का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पलड़ा भारी, टीम इंडिया जीत चुकी इतने मैच
IND vs AUS T20Is: कब से शुरू होगी भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज, मैचों के वक्त में है बदलाव