Lava SHARK 2 4G- India TV Hindi
Image Source : LAVA
लावा शार्क 2 4जी

देसी स्मार्टफोन कंपनी Lava ने एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है। Lava SHARK 2 4G की लॉन्चिंग कंपनी ने 7000 रुपये से कम में की है और इसके फीचर्स बजट स्मार्टफोन के लिहाज से देखें तो काफी प्रॉमिसिंग लगते हैं। इस फोन के लॉन्च के साथ लावा ने अपने 4जी पोर्टफोलियो को आगे बढ़ाया है और बेहतर प्रोसेसर, डिस्प्ले. डिजाइन और ए़डवांस्ड फीचर्स के जरिए नए स्मार्टफोन यूजर्स को टारगेट करने की कोशिश की है। इसका 6.75 इंच का एचडी+डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है।

जानिए Lava SHARK 2 4G की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

Lava SHARK 2 4G की कीमत 6,999 रुपये होगी और इसमें खास तौर पर 50MP AI कैमरा होगा जिसमें 8MP सेल्फी कैमरा मिलेगा। इसका प्रोसेसर ऑक्टा-कोर UNISOC T7250 पर रन करेगा और रैम की बात करें तो इसमें 4जीबी+4जीबी वर्चुएल रैम मिलेगी। इसकी स्टोरेज 64 जीबी की होगी और इसकी खासियत है कि इसके जरिए आप गेमिंग के लंबे एक्सपीरिएंस को महसूस कर पाएंगे क्योंकि इसका प्रोसेसर स्ट्रॉन्ग है।

Image Source : LAVA

लावा शार्क 2 4जी

कैमरा की खासियत

इस फोन में 50MP AI पावर्ड रियर कैमरा मिलेगा जो सभी तरह की लाइटिंग कंडीशन्स में वाइब्रेंट और क्रिस्प तस्वीरें ले पाएगा। फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा जो क्लियर वीडियो कॉल्स के लिए भी एकदम उपयुक्त है।

परफॉर्मेंस और स्टोरेज

अपने मजबूत प्रोसेसर के जरिए ये सीमलेस परफॉरमेंस दे पाने में सफल हो पाएगा और रोजाना की मल्टीटास्किंग को ईजी बनाएगा। इसके अलावा ऑनलाइन स्टडी सेशन्स और मोबाइल गेमिंग को भी मजेदार बनाएगा। 4जीबी की एक्सपेंडेबल रैम के साथ एडीशनल 4जीबी वर्चुअल रैम के साथ 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज के दम पर ये तेज एप लॉन्च, स्मूद ट्रांसिशन्स और फोटो, वीडियो और एप्स के लिए भरपूर स्पेस दे पाएगा।

Image Source : LAVA

लावा शार्क 2 4जी

Lava SHARK 2 4G के कलर

ये दो कलर वेरिएंट में आएगा जिनमें एक्लिप्स ग्रे और औरोरा गोल्ड के शानदार ऑप्शन हैं। ये यूथफुल और डायनामिक कलर्स हैं और ये फोन स्लीक डिजाइन के साथ कंफर्टेबल ग्रिप के साथ मिलते हैं।

बैटरी और चार्जिंग

Lava SHARK 2 में 5000mAh की बैटरी है जो टाइप-सी पोर्ट और 10W चार्जिंग के साथ आती है। ये फोन 18W फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है, जिससे यूजर्स अपने फ़ोन का ज़्यादा इस्तेमाल कर पाएंगे और उसे चार्ज करने में कम समय लगेगा। इसकी ड्यूरेबिलिटी के अलावा, यह डिवाइस IP54 रेटेड है, जो इसे धूल और पानी के छींटों से बचा सकती है। ये इस बात का भरोसा दिलाता है कि यह डेली की जरूरतों का आसानी से सामना कर सकता है।

यह भी पढ़ें

OnePlus 15 और OnePlus Ace 6 की कीमत लॉन्च से पहले लीक, जानें कितने में आएंगे ये फोन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version