Baseer Ali And Nehal Chudasma- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM@JIOHOTSTARREALITY
बसीर अली और नेहल चुडास्मा

बिग बॉस-19 में बीते रोज वीकेंड के वॉर पर घर के 2 सदस्य बसीर अली और नेहल चुडास्मा बाहर हो गए हैं। दोनों के इश्क के चर्चे भी घर में खूब चलते रहे हैं लेकिन इसके बाद भी फैन्स ने उन्हें सबसे कम वोट देकर घर से बाहर कर दिया है। बसीर अली शुरू से हो बिग बॉस-19 में खूब एक्टिव रहे और नेहल भी लगातार हिस्सा लेती रहीं। इसके बाद भी दोनों को घर से बाहर जाना पड़ा। अब इस डबल इविक्शन के बाद ये सवाल उठ रहा है कि क्या इन दोनों के खोखले प्यार ने ही इन्हें घर से बाहर कराया है?

रिश्ते पर उठने लगे थे सवाल

बिग बॉस-19 का सीजन काफी शानदार रहा है और अब करीब 1 महीने फिनाले में बचा है। ऐसे में अब घर से सदस्यों के बाहर जाने का सलिसलिा शुरू होने वाला है। बसीर अली और नेहल के बीच बीते कुछ दिनों से लगातार प्यार के चर्चे चल रहे थे। दोनों को बीच खूब रोमांटिक और कोजी मोमेंट देखने को मिल रहे थे। जिसके बाद दोनों के प्यार के चर्चे भी खूब सुर्खियां बटोरने लगे। दोनों के कई मूमेंट्स भी वायरल रहे लेकिन लोगों ने इस प्यार को नकली करार दिया। इतना ही नहीं घरवालों ने भी इसको लेकर खूब सवाल खड़े किए हैं। एक बार तो मालती चहर ने ही दोनों के रिश्ते पर एक बीच लड़ाई में सवाल खड़े कर दिए थे। जिसके जवाब में दोनों ने कहा था कि मालती हम तुम्हें क्यों बताएं कि हमारे बीच क्या है। वीकेंड के वॉर पर सलमना खान ने भी इसका जिक्र किया।

क्या खोखले प्यार ने किया बाहर?

नेहल और बसीर दोनों ही शो में काफी एक्टिव थे। बसीर पहले भी कुछ रियालिटी शो जीत चुके हैं और इस शो में भी अपना दम भर रहे थे। लेकिन अब बसीर घर से बेघर हो गए हैं। ऐसे में कुछ फैन्स का ये भी मानना है कि बसीर और नेहल दोनों ही इविक्शन के लिए नॉमिनेटेड थे और लोगों ने उन्हें कम वोट दिए। कम वोट के पीछे का कारण दोनों का इश्क जो पर्दे पर काफी खोखला और सिचुएशनशिप की तरह लग रहा था। सलमान खान ने भी दोनों के इस रिश्ते के लिए सिचुएसनशिप नाम दिया था। हालांकि इविक्शन के पीछ सबसे बड़ा कारण वोटिंग होता है जिसके कई कारण हो सकते हैं। 

ये भी पढ़ें- जामताड़ा सीरीज के एक्टर ने उठाया खौफनाक कदम, 25 साल की उम्र में खत्म कर दी जिंदगी

सतीश शाह की चिता के सामने ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ के कलाकारों ने क्यों गाया गाना? देवेन भोजानी ने किया खुलासा





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version