Shehnaaz Gill- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@SHEHNAAZGILL
शहनाज गिल

शहनाज गिल किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। बिग बॉस की पूर्व प्रतियोगी और मशहूर एक्ट्रेस अपनी अपकमिंग पंजाबी कॉमेडी फिल्म ‘इक्क कुड़ी’ की रिलीज के लिए तैयार हैं, जो 31 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म के प्रीमियर से पहले शहनाज ने अपनी सफलता और थेरेपी लेने के बारे में भी खुलकर बात की। इसके बाद से वह एक फिर चर्चा में आ गई है। उन्होंने ये भी बताया कि नाम, शोहरत, पैसा होने के बावजूद उन्हें थेरेपी क्यों और किस इसलिए लेनी पड़ रही है।

शहनाज गिल क्यों ले रही थेरेपी

शहनाज ने कर्ली टेल्स के साथ जीवन के प्रति अपने अलग-अलग दृष्टिकोणों पर खुलकर बातचीत की, जब शहनाज से पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी थेरेपी ली है तो एक्ट्रेस ने कहा, ‘मैंने बहुत सारी थेरेपी ली है, खासकर अपने गुस्से की समस्या के लिए। कभी-कभी मैं अपना आपा खो देती हूं।’ शहनाज ने यह भी बताया कि वह अकेले नहीं रह सकतीं, वह बहुत डरी हुई हैं और पागल हो जाएंगी। उन्होंने कहा कितना भी कमा लो लेकिन, चैन नहीं मिलता। किसी न किसी बात की चिता हमेशा रहती है।

शहनाज गिल के लिए फैंस ने दिखाया प्यार

फैंस ने शहनाज के लिए अपना प्यार जाहिर किया और उन्हें बहुत अच्छा इंसान कहना शुरू कर दिया, यह कहते हुए कि वह सच बोलती हैं। एक ने लिखा, ‘सरल और सीधी, बेशक वह अच्छा गाती हैं।’ एक और ने लिखा, ‘मुझे लगता है कि यह इंटरव्यू बहुत ही बेहतरीन था!’ एक यूजर को लगता है कि वह नहीं बदली हैं और उन्होंने लिखा, ‘इतने स्टारडम के बाद भी उन्होंने खुद को नहीं बदला है।’

शहनाज गिल बिग बॉस 13 में नजर आई थीं

2019 में बिग बॉस 13 में आने के बाद शहनाज गिल देशभर में मशहूर हो गईं। दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला के साथ उनकी खूबसूरत केमिस्ट्री ने उन्हें सीजन की सबसे लोकप्रिय प्रतियोगियों में से एक बना दिया। इस शो ने न केवल मनोरंजन जगत में उनके करियर को बढ़ावा दिया, बल्कि एक पंजाबी गायिका और एक्ट्रेस बन पूरे भारत में छा गईं। बिग बॉस 13 के बाद शहनाज कई प्रोजेक्ट्स में नजर आईं, जिनमें सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’, ‘होन्सला रंख’ और ‘थैंक यू फॉर कमिंग’, पंजाबी फिल्म ‘सिंह वर्सेज कौर 2’ शामिल है। अब वह जल्द ही नई पंजाबी फिल्म इक्क कुड़ी में नजर आने वाली हैं, जिसकी वह एक निर्माता भी हैं। वह कई म्यूजिक वीडियो में भी दिखाई दी हैं।

ये भी पढे़ं-

राजघराने में जन्मीं, लेकिन नहीं मिला माता-पिता का प्यार, पहले तलाक के बाद इस साउथ एक्टर से की दूसरी शादी

31 अक्टूबर को इन दो फिल्मों के बीच होगा क्लैश, दांव पर करोड़ों, कौन बनेगा बॉक्स ऑफिस किंग?

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version