श्रेयस अय्यर को लेकर आया बड़ा अपडेट, ICU से आए बाहर, भारत लौटने में हो सकती है देरी


Shreyas Iyer- India TV Hindi
Image Source : PTI
श्रेयस अय्यर

Shreyas Iyer: भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। अय्यर की तबीयत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। 30 साल के अय्यर ICC से बाहर आ गए है और उनकी स्थिति अब स्थिर बताई जा रही है। BCCI द्वारा नियुक्त टीम डॉक्टर पिछले 3 दिनों से अय्यर की हालत पर लगातार नजर बनाए हुए है।

बता दें, यह हादसा 25 अक्टूबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और अंतिम ODI मैच के दौरान हुआ था, जब अय्यर ने कवर एरिया में एलेक्स केरी का एक शानदार कैच लेने की कोशिश में गिरकर खुद को चोटिल कर लिया था। इसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया।

BCCI की मेडिकल टीम की निगरानी में अय्यर

BCCI ने 27 अक्टूबर को एक बयान जारी करते हुए कहा कि श्रेयस अय्यर की बाई पसली के नीचे के हिस्से में चोट लगी है। उन्हें आगे की जांच के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्कैन से पता चला है कि उनकी तिल्ली में चोट लगी है। उनका इलाज चल रहा है। उनकी हालत स्थिर है और वह स्वस्थ हो रहे हैं। BCCI की मेडिकल टीम सिडनी और भारत के विशेषज्ञों के परामर्श से उनकी चोट की स्थिति पर कड़ी नजर रख रही है। भारतीय टीम के डॉक्टर श्रेयस की स्थिति का आकलन करने के लिए उनके साथ सिडनी में रहेंगे।

खतरे से बाहर अय्यर

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, अय्यर अब खतरे से बाहर हैं, हालांकि चोट के कारण उन्हें आंतरिक रक्तस्राव (internal bleeding) हुआ था। सिडनी के अस्पताल में उनका इलाज जारी है, और टीम डॉक्टर डॉ. रिजवान खान लगातार उनके साथ हैं। कुछ स्थानीय दोस्तों ने भी इस मुश्किल समय में उनका साथ दिया है, जबकि अय्यर के परिवार का एक सदस्य वीजा प्रक्रिया पूरी होते ही मुंबई से सिडनी रवाना होगा।

फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि अय्यर कब भारत लौटेंगे, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि BCCI, टीम मैनेजमेंट, अय्यर उनका परिवार और उनका पर्सनल स्टाफ उन्हें जल्दबाजी में वापस नहीं बुलाना चाहते हैं। उम्मीद है कि वह पूरी तरह ठीक होने तक सिडनी में ही रहेंगे। यानी उन्हें कुछ और दिनों तक अस्पताल में रहना पड़ सकता है।

अय्यर का अगला संभावित असाइंमेंट साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की ODI सीरीज है, जो 30 नवंबर, 3 दिसंबर और 6 दिसंबर को खेली जाएगी। यह देखना होगा कि तब तक वे पूरी तरह फिट हो पाते हैं या नहीं। इस बीच भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की T20I सीरीज खेलने के लिए कैनबरा पहुंच चुकी है। पहला मुकाबला 29 अक्टूबर को खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें

अब नहीं चलेगी बाबर आजम की मनमानी, बदलेगी बैटिंग पोजीशन; हेड कोच ने कर दिया साफ

T20I क्रिकेट में भारत का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पलड़ा भारी, टीम इंडिया जीत चुकी इतने मैच

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *