OnePlus Ace 6- India TV Hindi
Image Source : ONEPLUS/CN
वनप्लस एस 6

OnePlus 15 का लॉन्च कल चीन में हो गया है और इसी के साथ OnePlus Ace 6 ने भी चीन के बाजार में एंट्री कर ली है। ये फोन OnePlus Ace 5 का सक्सेसर है और जब इसको भारत के बाजारों में उतारा जाएगा तो ये OnePlus 15R के तौर पर ब्रांड किया जाएगा। ग्लोबल बाजारों में भी इसे OnePlus 15R के रूप में ही लॉन्च किया जाएगा। इस लेटेस्ट स्मार्टफोन को स्नैपड्रैगन 8 Elite SoC से लैस किया गया है जो वन प्लस के पिछले फ्लैगशिप फोन OnePlus 13 में भी था।

OnePlus Ace 6 की कीमत और डिटेल्स

OnePlus Ace 6 के दाम देखें तो चीन में ये CNY 2599 में मिलेगा यानी जब भारत में आएगा तो इसकी कीमत 32,300 रुपये के करीब होगी। ये कीमत इसके बेस मॉडल की होगी जिसमें 12जीबी रैम और 256 जीबी की ऑनबॉर्ड स्टोरेज मिलेगी।

इसके 16जीबी और 256 जीबी के मॉडल की कीमत CNY 2899 या 36,000 रुपये की होगी।

OnePlus Ace 6 में 12जीबी+ 512 जीबी मॉडल की कीमत CNY 3099 या 38,800 रुपये की होगी।

16जीबी + 512 जीबी मॉडल की कीमत CNY 3999 या 42,200 रुपये की होगी।

इसके टॉप एंड कॉन्फिगरेशन जिसमें 16 जीबी रैम और 1टीबी ऑनबोर्ड स्टोरेज होगी उसकी कीमत 3899 या 48,400 रुपये हो सकती है।

OnePlus Ace 6 के कौन-कौन से होंगे कलर

OnePlus Ace 6 के कलर की बात करें तो ये क्विक सिल्वर, फ्लैश व्हाइट और ब्लैक कलर ऑप्शन में अवेलेबल होगा।

कब से खरीद सकेंगे फोन?

30 अक्टूबर 2025 से आप ये फोन ऑप्पो ई-शॉप, जेडी मॉल और कंपनी के अन्य ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं।

OnePlus Ace 6 के और खास फीचर्स के बारे में जानें

ये डुअल सिम (नैनो+नैनो) पर कलर ओएस 16 पर बेस्ड एंड्रॉइड 16 पर रन करने वाला स्मार्टफोन है और इसमें 6.83 इंच की स्क्रीन मिलती है। कैमरे की बात करें तो, वनप्लस ऐस 6 में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) के साथ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

यह भी पढ़ें

विकीपीडिया को पछाड़ने के लिए एलन मस्क ने लॉन्च किया Grokipedia, जानें कैसे बदल देगा सर्च की तस्वीर





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version