
विजेंदर सिंह
साल 2014 में रिलीज हुई फिल्म फगली से कियारा आडवाणी ने अपने करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में उनका हीरो जो एक्टर बना था उसने ओलंपिक खेलों में कांस्य पदक जीता है। इतना ही नहीं बॉक्सिंग की दुनिया का ये किंग पहली फिल्म से ही महाफ्लॉप रहा और फिर एक्टिंग की छोड़ दी। हम बात कर रहे हैं बृजेंद्र सिंह की और वे आज अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर हम जानते हैं बृजेंद्र सिंह के करियर की कहानी।
बॉक्सर के तौर पर हिट करियर
बृजेंद्र सिंह दुनिया के सबसे बेहतरीन बॉक्सर्स में गिने जाते हैं। आज ही के दिन 1985 को हरियाणा के कलुवास में जन्मे बृजेंद्र ने बचपन से ही स्पोर्ट्स में ट्रेनिंग ली है। बृजेंद्र लगातार स्पोर्ट्स में हिस्सा लेते रहे और कई मैडल अपने नाम किए। इतना ही नहीं बृजेंद्र ने साल 2008 में चीन के शहर बीजिंग में हुए ओलंपिक में हिस्सा लिया और कांस्य पदक अपने नाम किया। ओलंपिक पदक जीतते ही बृजेंद्र सिंह स्टार बन गए। इसके बाद कुछ समय तक ग्लैमर की दुनिया से आकर्षित रहे।
फ्लॉप रही थी पहली फिल्म
कियारा आडवाणी की फिल्म फगली साल 2014 में रिलीज हुई थी। ये फिल्म रिलीज होते ही फ्लॉप रही और किसी ने भी इस पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया। इस फिल्म में बृजेंद्र सिंह ही कियारा के ऑनस्क्रीन हीरो रहे थे। लेकिन जब फिल्म फ्लॉप हुई तो इस पर खास चर्चा नहीं रही। साथ ही फिल्म डूबने के साथ बृजेंद्र का बतौर हीरो करियर भी डूब गया। हालांकि कियारा आगे काम करती रहीं और स्टार बन गईं। अब कियारा एक बड़ी बॉलीवुड हीरोइन मानी जाती हैं। वहीं बृजेंद्र ने बतौर हीरो फिल्में नहीं कीं। हालांकि बृजेंद्र भी फिल्मों में काम करते रहे लेकिन बतौर हीरो नजर नहीं आए।
टीवी सीरियल में कर रहे काम?
फिल्मों में हाथ आजमाने के बाद बृजेंद्र ने बतौर हीरो काम भले ही नहीं किया है। लेकिन अब बृजेंद्र टीवी की दुनिया में अपने कदम जमा रहे हैं। बीते साल प्रीमियर हुए सीरियल विदेशी बहू में बृजेंद्र नजर आए थे। आईएमडीबी के मुताबिक अब बृजेंद्र जल्द ही ‘ग्रोग्री-2’ में नजर आने वाले हैं।
ये भी पढ़ें- ‘घर गए खाना खाया और बस…’, किडनी फेलियर से नहीं हुआ सतीश शाह का निधन? ऑनस्क्रीन बेटे ने बताई असली तस्वीर