Agastya Nanda- India TV Hindi
Image Source : IMAGE SOURCE : TRAILER SCREEN GRAB
अगस्त्य नंदा

भारत के सबसे कम उम्र के परमवीर चक्र विजेता, सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की कहानी पर आधारित फिल्म इक्कीस का दमदार ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म से अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा और अक्षय कुमार की भतीजी सिमर भाटिया थिएटर में डेब्यू कर रहे हैं। मैडॉक फिल्म्स ने ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा, ‘वह इक्कीस साल का था, हमेशा इक्कीस साल का ही रहेगा।’ गौरतलब है कि ज़ोया अख्तर की ‘द आर्चीज’ के बाद अगस्त्य की यह दूसरी फिल्म है। ट्रेलर की शुरुआत जोश और उत्साह से भरे एक वादे से होती है। फिल्म में परमवीर चक्र प्राप्तकर्ता अरुण खेत्रपाल की भूमिका निभा रहे अगस्त्य नंदा इस वादे को पूरा करने की कसम खाते हैं। फिल्म में देश के लिए कुछ करने के उनके जज्बे के साथ-साथ अपनी बटालियन को परमवीर चक्र दिलाने के वादे को भी दिखाया गया है। फिल्म में बहादुरी, पराक्रम और साहस के साथ-साथ एक प्यारी सी प्रेम कहानी भी दिखाई जाएगी। श्रीराम के निर्देशन में अगस्त्य काफी परिपक्व और निखरे हुए लग रहे हैं। इक्कीस का ट्रेलर भी रोंगटे खड़े कर देने वाला है।

इस तारीख को रिलीज होगी फिल्म

ट्रेलर से पहले निर्माताओं ने अरुण खेत्रपाल की जयंती पर इक्कीस का पोस्टर जारी किया था। पोस्टर के साथ कैप्शन में लिखा था अरुण खेत्रपाल की जयंती पर, इक्कीस की शूटिंग पूरी हो गई है, एक ऐसी कहानी जो हमेशा हमारे दिलों में रहेगी। इक्कीस के निर्माताओं ने इस युद्ध-ड्रामा की रिलीज़ डेट का खुलासा नहीं किया है, लेकिन यह जरूर बताया है कि यह फिल्म दिसंबर 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

फिल्म इक्कीस के बारे में

इक्कीस में धर्मेंद्र, जयदीप अहलावत, अगस्त्य नंदा, सिमर भाटिया, दीपक डोबरियाल, विवान शाह, सिकंदर खेर और राहुल देव मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म को दिनेश विजान और मैडॉक फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत किया गया है। श्रीराम राघवन द्वारा निर्देशित यह फिल्म परमवीर चक्र विजेता लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की कहानी से प्रेरित है, जो यह सम्मान पाने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय अधिकारी थे। इक्कीस 1971 के युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित है।

फ्लॉप रहा था ओटीटी डेब्यू

बता दें कि अगस्त्य नंदा इससे पहले नेटफ्लिक्स की फिल्म द आर्चीज से अपने करियर की शुरुआत कर चुके हैं। हालांकि ये फिल्म फिल्मी सितारों की स्टारकास्ट से भरी हुई थी। जोया अख्तर की ये फिल्म सुर्खियां तो खूब बटोरने में सफल रही थी लेकिन इसे पसंद नहीं किया गया था। फिल्म को लेकर खूब आलोचना भी हुई थी। अब इस फिल्म फ्लॉप के बाद अगस्त्या नंदा बड़े पर्दे पर अपना करियर शुरू कर रहे हैं। 

 

ये भी पढ़ें- भूरी आंखों वाला वो हैंडसम हंक हीरो, जिसने अक्षय कुमार और जॉन अब्राहिम को दी टक्कर, लेकिन जेल में काटने पड़े 7 साल

बिहार राजनीति की परतें उधेड़ेगा महारानी सीरीज का सीजन-4! दर्शील सफारी भी आएंगे नजर, ये रही पूरी स्टारकास्ट

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version