swimming pool- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT
स्विमिंग पूल में डूबने से बच्चे की मौत

मुंबई: वसई पश्चिम के यशवंतनगर इलाके में स्थित अमेय क्लब के स्विमिंग पूल में डूबने से साढ़े तीन साल के एक बच्चे की मौत हो गई। घटना मंगलवार शाम करीब साढ़े चार बजे की है। मृतक बच्चे की पहचान ध्रुव बिष्ट के रूप में हुई है और इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है।

क्या है पूरा मामला?

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ध्रुव अपनी मां के साथ यशवंतनगर इलाके में स्थित अमेय क्लब के स्विमिंग पूल में तैरने आया था। तैरते समय अचानक उसके नाक और मुंह में पानी चला गया और सांस लेने में तकलीफ के कारण वह डूबने लगा। 

पूल पर मौजूद गार्ड ने उसे बाहर निकाला, लेकिन जब उसे उल्टी होने लगी, तो उसे पास के अस्पताल ले जाया गया। हालांकि, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इस घटना के बाद इलाके में मातम पसर गया है और क्लब प्रबंधन व पुलिस द्वारा आगे की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में यह पता लगाया जा रहा है कि पूल क्षेत्र में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था और लाइफगार्ड मौजूद थे या नहीं।

बच्चे की असामयिक मृत्यु से स्थानीय नागरिकों में रोष और दुख व्याप्त है। इस घटना ने एक बार फिर स्विमिंग पूल जैसी जगहों पर उचित सुरक्षा उपाय और छोटे बच्चों पर लगातार नजर रखने के महत्व को उजागर किया है।

स्विमिंग पूल में बच्चों को ले जाते समय किन बातों का रखें ध्यान?

बच्चों को स्विमिंग पूल ले जाना रिस्की हो सकता है और उनके डूबने का खतरा हो सकता है। ऐसे में अगर आप अपने बच्चे को स्विमिंग पूल लेकर जा रहे हैं तो आपको अलर्ट मोड पर रहने की जरूरत है। आपकी जरा ही नजर हटते ही आपके बच्चे की जान को खतरा पहुंच सकता है। 

अगर बच्चे को स्विमिंग पूल में लेकर जा रहे हैं तो ये चीजें अपने साथ जरूर रखें- 

  • लाइफ जैकेट/फ्लोटी पहनाएं (0-6 साल)
  • सनस्क्रीन (SPF 30+) लगाएं
  • स्विमिंग डायपर (छोटे बच्चों के लिए)
  • पानी की बोतल + स्नैक्स
  • मेडिकल किट (बैंडेज, एंटीसेप्टिक)

इसके अलावा पूल के किनारे पर न बैठें और गहराई जरूर चेक करें। कोशिश करें कि आप और आपका बच्चा लाइफगार्ड की निगरानी में हो।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version