
मृदुल तिवारी
बिग बॉस-19 जैसे ही फिनाले के करीब आ रहा है घर के अंदर का माहौल गरमाने लगा है। इन दिनों मृदुल तिवारी बिग बॉस के घर के कैप्टन हैं और बीते 3 दिनों से लगातार परेशान हैं। बुधवार को प्रीमियर हुए नए एपिसोड में मृदुल तिवारी दोधारी तलवार के बीच फंसे नजर आए। कुनिका सदानंद से फाइट के बाद फरहाना ने भी भी मृदुल को आड़े हाथों लिया। इसके बाद मृदुल भी फूट-फूटकर रोए।
दोधारी तलवार के बीच फंसे मृदुल तिवारी
यूट्यूब की दुनिया के स्टार मृदुल तिवारी लगातार बिग बॉस-19 के घर में ट्रॉफी पर अपने दावेदारी ठोक रहे हैं। इन दिनों मृदुल घर के कैप्टन भी हैं। लेकिन मृदुल को कैप्टनसी में काफी मुश्किलें आ रही है। आज फरहाना भट्ट ने भी मृदुल को आड़े हाथों लिया। दरअसल ये पूरा मामला शुरू हुआ घर के कामों को लेकर। ये बात सच है कि मृदुल ने हर किसी की कैप्टनसी में खूब काम किया है। फरहाना की खुद की कैप्टनसी में मृदुल ने खूब काम किया है। लेकिन अब जब मृदुल को कैप्टनसी मिली है तो उन्होंने फरहाना को भी घर के लिविंग एरिया को साफ करने की ड्यूटी लगाई। लेकिन फरहाना ने न केवल काम करने से मना किया बल्कि उल्टा लड़ाई करने लगी। हमेशा की तरह फरहाना ने फिर से बेतुकी लड़ाई लड़ी।
क्यों रोने लगे मृदुल?
फरहाना के रैवेये और बेतुकी लड़ाई के बाद मृदुल को काफी दुख हुआ और रोने लगे। हालांकि मृदुल के दोस्तों ने उन्हें रोते हुए देखा तो समझाने आए। मृदुल के ग्रुप के अभिषेक, अमाल, शहबाज और गौरव खन्ना ने खुद झाड़ू उठाई और सफाई करने लगे। फरहाना ने साफ मना कर दिया कि काम नहीं करेंगी। हालांकि इस झगड़े के बाद मृदुल की दोस्ती का दम घर में देखने को मिला। साथ ही तान्या को भी घरवालों का गुस्सा झेलना पड़ा क्योंकि जब झगड़ा हो रहा था तो तान्या ही फरहाना के सिर पर तेल मसाज कर रही थीं। खास बात ये है कि तान्या और नीलम की दोस्ती में दरार पड़ गई थी। बाद में अब तान्या और फरहाना दोनों ही टीमअप करके गेम खेल रही हैं। अब शो अपने जोरों पर है और रोजाना रिश्तों के समीकरण बदलते हुए दिख रहे हैं।
ये भी पढ़ें- साईं बाबा का किरदार निभाकर फेमस हुए एक्टर की बिगड़ी हालत, परिवार ने फिल्म फ्रेटरनिटी से की गुजारिश