Cyclone Montha LIVE: आंध्र तट से टकराने के बाद तेज रफ्तार से आगे बढ़ा ‘मोंथा’ तूफान, 4 राज्य सावधान; 52 उड़ानें-120 से ज्यादा ट्रेनें रद्द


cyclone montha- India TV Hindi
Image Source : PTI
चक्रवाती तूफान मोंथा की वजह से चेन्नई में समुद्र में चट्टानी किनारे से टकरा रही ऊंची लहरें।

Cyclone Montha LIVE: बंगाल की खाड़ी में उठा भीषण चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ आंध्र प्रदेश के काकीनाडा और मछलीपट्टनम के बीच तट से टकरा गया है जिस वजह से तटीय क्षेत्रों में सैकड़ों घरों और पेड़ों को काफी नुकसान पहुंचा। वहीं, हवाई और रेल सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हैं। दूसरी ओर अब चक्रवाती तूफान लगातार उत्तर और उत्तर पश्चिम दिशा में बढ़ रहा है। ऐसे में चक्रवात की वजह से आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के कई जिलों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो रही है। तूफान का सबसे ज़्यादा असर आंध्र प्रदेश पर ही दिख रहा है। जिस समय चक्रवात तट से टकराया उस समय उसकी रफ़्तार 100 से 110 किलोमीटर प्रति घंटा थी ऐसे में लोगों से अभी घरों में ही रहने को कहा गया है। वहीं, राज्य सरकारें अलर्ट मोड पर हैं।

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *