
संजय राय जेलबी से तौले गए
राष्ट्रीय जनता दल से निकाले गए नेता संजय राय फूलगोभी लेकर वोट मांग रहे हैं। वहीं, समर्थकों ने उन्हें जलेबी से तौला। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। राष्ट्रीय जनता दल ने बिहार विधानसभा चुनाव के बीच अनुशासनहीनता और पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते 27 नेताओं को 6 साल के लिए पार्टी से निकाल दिया है। संजय राय भी इनमें शामिल हैं। पार्टी से निकाले जाने वाले संजय निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। उन्हें फूलगोभी चुनाव चिह्न मिला है और वह इसे लेकर जनता के बीच जा रहे हैं।
संजय राय आरजेडी के वैशाली जिला महासचिव थे और महनार विधानसभा क्षेत्र से 2025 के विधानसभा चुनाव लड़ने की पूरी तैयारी कर चुके थे। अंतिम समय में पार्टी ने संजय राय का पत्ता काट दिया और चिराग पासवान की पार्टी से निकले हुए नेता रविंद्र सिंह को आरजेडी का उम्मीदवार बना दिया। टिकट न मिलने से नाराज संजय राय ने पार्टी से बगावत कर ली और निर्दलीय नॉमिनेशन दाखिल कर दिया।
फूलगोभी चुनाव चिह्न पर लड़ रहे संजय
संजय राय जनता के बीच लगातार पकड़ बनाए हुए हैं और मेहनत जारी रखे हैं। टिकट नहीं मिलने से नाराज कई नेता अपनी पार्टी के खिलाफ ही चुनाव लड़ने के लिए मैदान में उतर चुके हैं। संजय राय भी इनमें से एक हैं। उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल कराया और उन्हें फूलगोभी चुनाव चिह्न मिला है।
91 किलो जलेबी से तौले गए
उम्मीदवार संजय राय हाथों में फूलगोभी लेकर घूम रहे हैं और लोगों को फूलगोभी दे भी रहे हैं। निर्दलीय उम्मीदवार होने के बावजूद भी क्षेत्र में संजय राय का अच्छा खासा प्रभाव है। गुरुवार को जंदाहा इलाके में निर्दलीय उम्मीदवार संजय राय को राष्ट्रीय मिठाई जलेबी से तौला गया। 91 किलो जलेबी से संजय राय को तराजू पर तौला गया। यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। निर्दलीय उम्मीदवार की मेहनत और लोकप्रियता से विधानसभा क्षेत्र की लड़ाई त्रिकोणीय होती दिख रही है।
(वैशाली से राजाबाबू की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें-
