जिस लड़की को दिया दिल उसी ने दिखाए गुर्बत के दिन, तनु वेड्स मनु के एक्टर ने खोले जिंदगी के काले राज, बर्तन धोकर करना पड़ा था गुजारा


Eijaz Khan- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM@EIJAZKHAN
एजाज खान

टीवी की दुनिया के स्टार एक्टर एजाज खान ने अब तक अपने करियर में 50 से ज्यादा फिल्मों और टीवी सीरियल्स में काम किया है। तनु वेड्स मनु रिटर्न्स और जवान जैसी फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीत चुके एजाज को कभी खान के लिए बर्तन धोकर गुजारा पड़ा था। जिस लड़की से प्यार किया उसी ने गुर्बत की काली दुनिया में ऐसा धकेला की घर-बार सब चला गया। करीब 6 महीने तक गुमनाम जिंदगी जीने के बाद फिर से वापसी की और अब पर्दे पर नजर आ रहे हैं। हाल ही में एजाज खान ने अपनी जिंदगी के उन तमाम काले राजों से पर्दा उठाया है जिन्होंने उन्हें बुरे दौर में धकेला था। 

जिस लड़की से किया प्यार उसी ने किया बर्बाद

एजाज खान ने हाल ही में स्क्रीन के साथ दिए इंटरव्यू में बताया कि कैसे एक लड़की के प्यार ने उन्हें सड़क पर ला दिया था। उनका घर से लेकर कुत्ता सब कुछ छिन गया था। इतना ही नहीं करीब 6 महीने तक गुमनामी में भी जीना पड़ा था। एजाज ने बताया कि एक पार्टी के दौरान उनकी मुलाकात एक लड़की से हुई। दोनों की दोस्ती हुई और वो लड़की एजाज के साथ रहने आ गई। करीब 1 महीने के बाद एजाज को लगा कि वे एक दूसरे के लिए ठीक नहीं हैं। लेकिन लड़की इस बात को मानने के लिए तैयार नहीं थी। लड़की ने एजाज के ऊपर रेप केस कर दिया और एजाज ने बताया कि उसने मेरा घर के साथ सब कुछ छीन लिया। इतना ही नहीं एजाज को अपना फोन बंद कर 6 महीने तक गुमनामी में काटने पड़े। यही वो दौर था जब एजाज की निजी जिंदगी काफी उथल पुथल से भरी रही थी और इस दौरान एजाज को खाना खाने के लिए बर्तन तक धोने पड़ते थे। 

शाहरुख-सलमान खान के साथ कर चुके डांस

बता दें कि एजाज खान ने अपने करियर की शुरुआत साल 2002 में की थी और फिल्म मैंने दिल तुझको दिया में काम किया था। इसी दौरान एजाज ने सलमान और शाहरुख खान के साथ स्टेज पर बैकग्राउंड डांसर के तौर पर भी काम किया था। 2003 में आई फिल्म ‘कुछ न कहो’ में भी एजाज खान ने काम किया था। लेकिन एजाज को टीवी की दुनिया ने सबसे ज्यादा पहचान दिलाई और एकता कपूर के सीरियल कोई दिल में है में काम किया। साथ ही केसर, ‘कहीं तो होगा’, ‘कसम से’ और ‘श्ससससससस फिर कोई है’ जैसे सीरियल्स में काम कर पहचान हासिल की। टीवी में नाम कमाने के बाद एजाज ने फिल्मों में भी काम किया। कंगना रनौत स्टारर फिल्म ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ में उनके किरदार को काफी प्यार मिला था। एजाज बीते दिनों शाहरुख खान स्टारर फिल्म जवान में भी अहम किरदार में नजर आए थे। 

ये भी पढ़ें- 25 सितारों से सजी 26 साल पुरानी फिल्म, सैफ अली खान को लेनी पड़ी थी नींद की गोलियां, आज भी मिसाल है फिल्म की कहानी

बियर किंग है बॉलीवुड का ये खूंखार विलेन, चोग्याल वंश की राजकुमारी है हमसफर, बेटी की किलर ब्यूटी चुरा लेगी दिल

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *