Baahubali- India TV Hindi
Image Source : SCREEN GRAB YOUTUBE BAAHUBALI MOVIE
बाहुबलीः द इटरनल वॉर का टीजर आउट

‘बाहुबलीः द बिगनिंग’ और ‘बाहुबलीः द कनक्लूजन’ को साथ जोड़कर एसएस राजामौली दर्शकों के बीच एक नई फिल्म ‘बाहुबलीः द एपिक’ लेकर आए। इस फिल्म में प्रभास, राणा दग्गुबाती, अनुष्का शेट्टी, तमन्ना भाटिया जैसे कलाकार नजर आए। 31 अक्टूबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले वीकेंड पर 24.35 करोड़ का कलेक्शन कर लिया। इस फिल्म को दर्शकों से मिले प्यार के बाद अब मेकर्स ने बाहुबली की कहानी को आगे बढ़ाने का फैसला लिया है, लेकिन एक ट्विस्ट के साथ। ट्विस्ट ये है कि बाहुबली की कहानी अब एनिमेशन वर्जन के साथ आगे बढ़ाई जाएगी, जिसका टाइटल होगा ‘बाहुबलीः द इटरनल वॉर’, जिसका टीजर भी जारी कर दिया गया है।

‘बाहुबलीः द इटरनल वॉर’ का टीजर जारी

बाहुबलीः द इटरनल वॉर का टीजर मंगलवार को जारी किया गया, जिसे ईशान शुक्ला बना रहे हैं। ईशान ‘स्टार वॉर्सः विजन’ और ‘द बैंडिट्स ऑफ गोलक’ जैसे प्रोजेक्ट्स के लिए मशहूर हैं और अब बाहुबली की कहानी को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी उन्होंने अपने कंधे पर ले ली है। हाल ही में जारी किए गए टीजर में इस ब्लॉकबस्टर फ्रेंचाइजी की मूल कहानी की झलक ही दिखाई गई है, जिससे पता चलता है कि बाहुबली और इंद्रा की कहानी आगे बढ़ने वाली है। इसके अलावा टीजर से एक बात और जाहिर होती है कि ये फिल्म शिव भक्ति पर आधारित होगी।

बाहुबली का पहला एनिमेटेड वर्जन

बाहुबलीः द इटरनल वॉर, बाहुबली सीरीज की पहली एनिमेटेड वर्जन है, जिसकी कहानी अलग समय पर आधारित होगी। इस फिल्म में अमरेंद्र बाहुबली की विरासत को एक अलग नजरिए के साथ पेश किया जाएगा। बता दें, ये एक 3डी एनिमेटेड फिल्म है, जिसकी कहानी को राजामौली डायरेक्टर ईशान शुक्ला के साथ मिलकर अनोखे अंदाज में पेश करने वाले हैं।

यहां देखें टीजर

भारी-भरकम है बजट

खास बात तो ये है कि इस फिल्म का बजट भी काफी भारी-भरकम है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फिल्म को 120 करोड़ के बजट में बनाया गया है और इसी के साथ ये भारतीय सिनेमा की अब तक की सबसे महंगी एनिमेटेड फिल्मों में से एक बन गई है। मेकर्स ने इसे बनाने में ढाई साल लगाए हैं, जिससे एक बात तो जाहिर है कि बाहुबली फ्रेंचाइजी की सफलता के साथ मेकर्स किसी भी तरह का चांस नहीं लेना चाहते। 2 मिनट और 27 सेकेंड के इस टीजर में जबरदस्त एनिमेशन देखने को मिलता है।

बाहुबलीः द एपिक ने भी किया कमाल

दूसरी तरफ सिनेमाघरों में बाहुबलीः द एपिक ने भी धमाल मचा रखा है। इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने 9 .65 करोड़ के साथ ओपनिंग की, दूसरे दिन फिल्म ने 7.25 और तीसरे दिन यानी रविवार को 6.3 करोड़ का कलेक्शन किया। प्रीमियर डे को मिलाकर इस फिल्म ने पहले हफ्ते ही 24.35 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। वहीं 2015 में रिलीज हुई बाहुबलीः द बिगनिंग ने दुनियाभर में 650 करोड़ और बाहुबलीः द कन्क्लूजन ने 1788.06 करोड़ कमाए थे।

ये भी पढ़ेंः 3 फिल्म करके थकी स्टारकिड, लगातार फ्लॉप के बाद स्टार पापा से बोली- नहीं करना काम, क्रिकेटर से शादी कर बसाया घर

बॉलीवुड की सबसे शापित फिल्म का कलंक लिए बैठी है ये मूवी, बनाने में लगे 24 साल, दो सुपरस्टार हीरो की हुई थी मौत

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version