
रोहित शर्मा और विराट कोहली
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज के दौरान मैदान पर नजर आए थे। आखिरी मैच में इन दोनों ने शानदार प्रदर्शन किया और अपनी टीम को जीत दिलाने में भी अहम योगदान दिया। जहां एक ओर रोहित शर्मा ने शतक लगाने का काम किया, वहीं विराट कोहली के बल्ले से भी नाबाद अर्धशतक आया था। इस बीच अब इंतजार किया जा रहा है कि रोहित और कोहली दोबारा से मैदान में कब नजर आएंगे। अब खबर आई है कि इसके लिए आपको थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है। साउथ अफ्रीका ए और भारत ए के बीच होने वाले तीन मैचों की सीरीज में कोहली और रोहित का खेलना मुश्किल है।
भारत ए और साउथ अफ्रीका ए के बीच खेली जाएगी तीन मैचों की वनडे सीरीज
साउथ अफ्रीका की ए टीम इस वक्त भारत के दौरे पर है। अभी भारत ए के साथ टीम टेस्ट मैच खेल रही है, लेकिन इसके बाद वनडे सीरीज भी होनी है। इसका पहला मुकाबला 13 नवंबर को खेला जाएगा। दूसरा मैच 16 और तीसरा 19 नवंबर को खेला जाना है। सभी मुकाबले डे नाइट के होंगे। पहले संभावना जताई जा रही थी कि इस सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं, लेकिन अब क्रिकबज के हवाले से पता चला है कि ये दोनों ही प्लेयर्स इस सीरीज का हिस्सा शायद नहीं होंगे।
जल्द ही किया जाएगा इंडिया ए की टीम का ऐलान
सीरीज का पहला मैच 13 नवंबर को होगा, इसलिए पता चला है कि बहुत जल्द बीसीसीआई की ओर से इस सीरीज के लिए भारतीय ए टीम का ऐलान किया जा सकता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि सेलेक्टर्स कुछ अलग सोच रहे हैं, इसलिए माना जाना चाहिए कि विराट और रोहित इसमें नहीं होंगे। हालांकि जब भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज होगी तो उसमें दोनों खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे, इसमें ज्यादा शक नहीं होना चाहिए। इस सीरीज का पहला मुकाबला 30 नवंबर को खेला जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान चला था रोहित शर्मा का बल्ला
रोहित शर्मा ने कप्तानी से हटाए जाने के बाद ऑस्ट्रेलिया में अपनी पहली सीरीज खेली थी और इस दौरान अपने दमदार खेल की बदौलत वे प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे थे। पहले मैच में भले ही उनका बल्ला नहीं चला, लेकिन दूसरे मैच में उन्होंने 73 रनों की पारी खेली और आखिरी मुकाबले में नाबाद 121 रन ठोक दिए थे। बात अगर विराट कोहली की करें तो वे पहले दो मैचों में तो अपना खाता तक नहीं खोल पाए, लेकिन तीसरे और आखिरी मैच में उनके भी बल्ले से 74 रनों की बेहतरीन पारी निकली।
यह भी पढ़ें
NZ vs WI: मिचेल सेंटनर और जैकब डफी ने रचा इतिहास, 6 साल पुराना कीर्तिमान कर दिया ध्वस्त
