
अस्पताल में भर्ती बदमाश
सोनीपत की एंटी गैंगस्टर यूनिट और क्राइम ब्रांच वन की टीम को बड़ी कामयाबी मिली हैं। खरखौदा थाना क्षेत्र के झरोठी टोल प्लाजा के पास शुक्रवार देर शाम रोहतक के बलियाना गांव में बाप बेटे को मौत के घाट उतारने वाले दो बदमाशों और पुलिस में मुठभेड़ हो गई। दोनों तरफ से गोलियां चलीं। इसमें दो आरोपी के पैरों में गोलियां लगने से दोनों बदमाश घायल हो गए। दोनों का खरखोदा सामान्य अस्पताल में इलाज चल रहा है।
बदमाशों के पास से हथियार बरामद
पुलिस और बदमाशों में हुई मुठभेड़ में घायल हुए बदमाश रोहतक के गांव बलियाना निवासी हिमांशु (19 वर्ष) और सन्नी (19 वर्ष) है। दोनों बदमाशों ने शुक्रवार सुबह रोहतक में दीपक और उसके पिता धर्मबीर की हत्या की थी और दोनों गाड़ी में सवार होकर सोनीपत की तरफ आ रहे थे। सूचना मिलने पर स्पेशल एंटी गैंगस्टर यूनिट सोनीपत की टीम ने खरखौदा इलाके में घेराबंदी की थी। पुलिस ने जब उन्हें रोकने का प्रयास किया तो हमलावरों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं, जिससे दोनों आरोपी के पैरों में गोलियां लगने से घायल हो गए हैं। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने मौके से जिंदा राउंड और दो हथियार बरामद किया है।
दोनों बदमाशों के पैर में लगी गोली
रोहतक के बलियाना गांव में बाप बेटे को मौत के घाट उतारने के बाद दोनों बदमाशों के बारे में सूचना थी कि वे सोनीपत की तरफ आ रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने नाकाबंदी की थी और रुकने का प्रयास किया था। दोनों बदमाश गाड़ी में सवार होकर आए थे और दोनों ने रोकने की वजह फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद जवाबी कार्रवाई में दोनों को गोलियां लगी है। दोनों के पैरों में दो-दो गोलियां लगी हैं। कुछ समय पहले हुई हत्या के मामले में बदला लेने के लिए इन दोनों ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया था।
रिपोर्ट- सन्नी मलिक, सोनीपत
